Advertisements
24 न्यूज अपडेट राजसमंद। राजसमंद में कुंवारिया पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार 2 नकाबपोश बदमाश रास्ता पूछने के बहाने जेवर लूट कर ले गए। बदमाशों ने महिला की सोने की राम नामी और दो मादलिये लूट लिए। पुलिस ने बतया कि गोवलिया गांव की बुजुर्ग महिला कस्तूरी बाई कुमावत खेत से मवेशियों के रिजका लेकर वापसघर लौट रही थी। गोवलिया श्मशान के पास बाइक पर आए 2 नकाबपोश बदमाशों ने कालाजी बावजी मन्दिर जाने का रास्ता पूछा। बदमाशों ने मौका देखकर महिला के गले से रामनामी व दो मादलिये छीन लिए। सब कुछ इतना जल्दी हो गया कि महिला को संभलने का मौका ही नहीं मिल सका। वह चिल्लाई जिस पर ग्रामीण पहुंचे तब तक बदमाश मौके से भाग गए थे। बाद में महिला रोते हुए घर गई तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया व पुलिस को सूचना दी।

