कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। राज्य सरकार शिक्षा के प्रति अत्यधिक सवेंदनशील हैं और नई शिक्षा नीति के अनुरुप राज्य का आने वाले समय में कायाकल्प होगा। उक्त विचार पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विकास समिति की आयोजित बैठक में प्रकट किये।
बैठक के आरम्भ में प्राचार्य प्रो. आशुतोष व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विकास गतिविधियों की रुपरेखा को प्रस्तुत करते हुए सत्र की प्रथम बैठक में राज्य सरकार द्वारा नवीन कन्या महाविद्यालय की घोषणा को बालिका शिक्षा के क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास को अभिनंदनीय बताया। विकास समिति सचिव भगवान साहु ने मुख्य एजेण्डे को उपस्थित सदस्यों को समक्ष रखा। इस पर चर्चा करते हुए उक्त बैठक में महाविद्यालय आन्तरिक परिसर में इंटरलॉकिंग करवाना, वाटर टैंक निर्माण, मुख्य द्वार पर काउकेचर लगवाना आदि के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में नवीन कन्या महाविद्यालय में प्रवेश कार्य, अस्थायी भवन एवं भविष्य की आवश्यकताओं पर भी प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रभारी राकेश कुमार खटीक से विचार विमर्श किया। बैठक समाप्ति उपरान्त महाविद्यालय के परिसर का निरीक्षण कर श्रीमान् कृपलानी ने मास्टर प्लान आधारित रोड़ मैप बनाकर भौतिक विकास करवाने का आश्वासन दिया।
बैठक में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, पार्षद नितिन चतुर्वेदी, जिला परिषद सदस्य गब्बर अहीर, पूर्व उपप्रधान अशोक जाट, विकास समिति सदस्य कपिल चौधरी, शैलेन्द्र अहीर, सांसद प्रतिनिधि मंयक अग्रवाल, शिक्षाविद् कैलाश मुदंड़ा, आयुक्तालय प्रतिनिधि डॉ. राजेन्द्र सिंघवी सहित उपखण्ड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की समाप्ति पर कोषाअध्यक्ष डॉ. देवाराम ने आभार ज्ञापित किया।

