24 News Update राजसमंद, 15 जुलाई। राजसमंद के सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया और छात्राओं को स्कूटी वितरित की। इस मौके पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में काली बाई भील मेधावी छात्रा योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत चयनित 22 होनहार छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। स्कूटी पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्राओं ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इससे उनकी कॉलेज आने-जाने की सुविधा आसान हो जाएगी और वे पढ़ाई में और बेहतर कर सकेंगी। छात्रा रेहनूमा परविन और नाजिश ने बताया कि अब उन्हें कॉलेज आने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नवाचार कर रही है। राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर और साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं ताकि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ें और समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कॉलेज में 1 करोड़ 66 हजार रुपए की लागत से बने नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी और बैठने की क्षमता भी बढ़ेगी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने महाविद्यालय के लिए 30 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान बनवाने की घोषणा की। वहीं, विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कॉलेज में लाइब्रेरी के विकास हेतु 10 लाख रुपए की घोषणा की। दोनों जनप्रतिनिधियों ने छात्र—छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
राजसमंद : डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कॉलेज में कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण, छात्राओं को वितरित की स्कूटी

Advertisements
