Site icon 24 News Update

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के हार्ट में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज, 3 स्टंट डाले

Advertisements

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
जयपुर। भजनलाल सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी की गई। एंजियोग्राफी में उनकी मेन आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज मिला था, जिसके बाद मंत्री के 3 स्टंट डालकर ब्लॉकेज खोला गया। डॉ. एसएम शर्मा ने बताया कि मंत्री की तबीयत अब ठीक है और 48 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार सुबह सांस में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद राज्यमंत्री ओटाराम देवासी को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी जांच की तो उन्हें एनजाइना निकला। इसके बाद उनको आईसीयू वार्ड में लेकर गए और डॉक्टर एसएम शर्मा की यूनिट में भर्ती करवाया गया। एसएमएस की कार्डियोलॉजी विंग के एचओडी डॉ. एस.एम. शर्मा ने बताया कि मंत्री ओटाराम देवासी के सभी ब्लड टेस्ट किए गए, जो नॉर्मल आए थे। इसके अलावा 2डी इको की जांच की गई, वह भी सामान्य आई। यह सभी जांचें नॉर्मल आने के बाद मंत्री की एंजियोग्राफी करके जांच की तो पता चला कि उनकी मेन आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज हैं। इसके बाद तीन स्टंट डालकर ब्लॉकेज को खोला गया।

Exit mobile version