24 न्यूज अपडेट उदयपुर। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने मंगलवार को प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि को “आतंकवाद विरोधी दिवस“ के रूप में मनाया। समिति के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने समिति के सदस्यों के साथ महात्मा गांधी धानमंडी स्कूल के बाहर भारत का नक्शा बनाकर एवं 33 दीप प्रज्वलित कर राजीव की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस अवसर पर शर्मा ने समिति के सदस्यों को देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने की शपथ दिलवाई। इसके पश्चात धानमंडी कांग्रेस कार्यालय में राजीव को श्रद्धांजलि देने के बाद संगोष्ठी का आयोजन हुआ । शर्मा ने भारत का नक्शा बनाने वाले छात्रों रामाराम प्रजापत, निखिल मीणा एवं कांति पटेल का उपरणा ओढ़ाकार सम्मान किया। शर्मा ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा “देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शी नीतियों से दूरसंचार क्रांति की शुरुआत कर भारत को कंप्यूटर युग से परिचित कराया। राजीव गांधी के आधुनिक विचारों की छाप उनके सुधारवादी कार्यों में देखी जा सकती है। आधुनिक सोच और अद्भुत निर्णय क्षमता वाले भारत रत्न स्व. राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि पर सादर नमन“। भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।” बतुल हबीब, अशोक तंबोली भगवती प्रजापत, गोविंद सक्सेना, पारस चित्तौड़ा, फिरोजअहमद शेख, उमेश शर्मा, सुभाष चित्तौड़ा, भगवान सोनी, सज्जाद खान, कालू बापू चित्तौड़ा, नरेश साहू, चतुर्भुज रामचंदानी, राजेश जेवरिया, मांगीलाल मेघवाल, कृपा शंकर मिश्रा, राकेश मेहता, युवाकांग्रेस महासचिव अमित पालीवाल,डॉ. संदीप गर्ग, नंदकिशोर शर्मा हिमांशु चौबीसा, राजवीर मेघवाल सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजीव गांधी की पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया

Advertisements
