24 News Update इंदौर। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में जुटी मेघालय पुलिस की एसआईटी टीम ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिलोम जेम्स के रतलाम स्थित ससुराल और इंदौर के घर पर तलाशी ली। इस दौरान शिलोम के ससुराल से राजा की पत्नी सोनम का लैपटॉप, गहने और पेनड्राइव जब्त की गई है। सूत्रों के अनुसार, राजा और सोनम के हनीमून ट्रिप के शिलॉन्ग टिकट इसी लैपटॉप से बुक किए गए थे, जिसकी ब्राउज़र हिस्ट्री को बाद में डिलीट किया गया था।
लैपटॉप में मिले साजिश के सुराग
जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम ने केवल शिलॉन्ग ही नहीं, बल्कि कुछ अन्य शहरों को भी चिह्नित किया था, जहां वह पति राजा की हत्या की योजना बना रही थी। ये सारी जानकारी लैपटॉप की डिलीट की गई सर्च हिस्ट्री से सामने आई है। साथ ही, लैपटॉप में कुछ निजी कंपनियों से जुड़े दस्तावेज और फाइनेंशियल डेटा भी बरामद हुए हैं।
विपिन रघुवंशी ने की गहनों की शिनाख्त
क्राइम ब्रांच ने सोमवार को राजा के भाई विपिन रघुवंशी को बुलाया था। उन्होंने बताया कि शादी के बाद सोनम को करीब 15 लाख रुपए के जेवर दिए गए थे। जब्त किए गए गहनों में से कुछ की शिनाख्त विपिन ने की है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि सोनम न सिर्फ इस हत्याकांड में संलिप्त थी, बल्कि पूर्व-नियोजित साजिश में भी उसकी भूमिका प्रमुख रही।
सीधे शिलोम के पास से मिले पुख्ता सबूत
शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी शनिवार रात इंदौर पहुंची थी। रात में शिलोम के घर छापेमारी के बाद, रविवार को रतलाम के मंगलमूर्ति कॉलोनी स्थित ससुराल में सर्चिंग की गई। यहां से एक बैग जब्त किया गया, जिसमें सोनम का लैपटॉप व गहने थे। टीम में शिलोम, उसकी पत्नी और साली भी साथ थीं, लेकिन उन्हें इंदौर लौटते समय साथ नहीं ले जाया गया। सोमवार को क्राइम ब्रांच ऑफिस में शिलोम से पूछताछ की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, हत्या के बाद शिलोम लगातार कुछ लोगों के संपर्क में था और मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। एसआईटी अब उन लोगों की पहचान और भूमिका की जांच कर रही है।
ससुर मनोज गुप्ता फरार, घर पर ताला
शिलोम का ससुर मनोज गुप्ता, जो म्यूचुअल फंड एजेंट है, घटना के बाद से फरार है। पिछले 15 दिनों से घर पर ताला लगा हुआ था। स्थानीय लोगों को भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। एसआईटी को शक है कि शिलोम की गिरफ्तारी के बाद मनोज को अपने ऊपर कार्रवाई का डर था, इसलिए वह लापता हो गया।
शिलोम का प्रोफाइल: हॉस्टल और बिल्डिंग का कारोबारी
मूल रूप से रतलाम निवासी शिलोम जेम्स ने प्रेम विवाह किया था। इंदौर में रहकर हॉस्टल और बिल्डिंग किराए पर लेकर ठेके पर चलाता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजा हत्याकांड से जुड़े सबसे ठोस और डिजिटल सबूत शिलोम के पास से ही बरामद हुए हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलोम के ससुराल से मिले सोनम के गहने और लैपटॉप, इसी से बुक हुए थे शिलॉन्ग के टिकट; साजिश में शामिल होने के और पुख्ता सबूत

Advertisements
