Site icon 24 News Update

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रों ने मुंह काला करके किया प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव की मांग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर मंगलवार को माहौल गर्माया। कैंपस में छात्रों ने सरकार का पुतला फूंका, पुलिस ने बल प्रयोग किया और गिरफ्तारियां दीं। सड़क पर बैठे छात्रों को घसीटा गया। पुलिस वालों ने जबरदस्ती उठाकर बस में बैठाया। इस बीच प्रदर्शन करने वालों ने अपना मुंह काला करके दंडवत विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न छात्र संगठनों ने तारीख का ऐलान करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया। कई संगठन आए मगर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अभी प्रदर्शन से दूरी बनाकर रखी। छात्रों ने राजस्थान यूनिवर्सिटी के गेट के पास टायर जलाए। महेश चौधरी, मोहित यादव, राहुल महला समेत 15 से ज्यादा छात्र नेताओं को हिरासत में लिया गया हैं इससे पहले छात्र नेताओं ने एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक को बंद कर ताला लगाया। इसके बाद कुलपति सचिवालय और फाइनेंस ऑफिस को बंद कर दिया। 15 से ज्यादा छात्रों को हिरासत में लेने के बाद कुछ स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी में चेहरा काला कर प्रदर्शन किया। इन्हें भी पुलिस ने धर लिया। छात्र नेता सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि – हम गांधीवादी तरीके से अपना मुंह काला करके यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस हमारे साथियों को रिहा कर दे, लेकिन पुलिस ने बेवजह हमें ही पकड़ लिया है। जो सरासर गलत है। आपको बता दें कि इस मसले पर सब नेता बोल रहे हैं पक्ष व विपक्ष के भी हैं मगर कोई नहीं बोल रहा है।

Exit mobile version