Site icon 24 News Update

पुनर्मूल्यांकन के नाम पर विरोध कर रहे छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी। रिवैल्यूएशन की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन करते हुए नाराज छात्रों ने ब्लॉक में ताला लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाठियां भांजी व छात्रों को खदेड़ दिया, 12 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में सुबह 11 बजे की बात हैं। छात्र नेता शुभम रेवाड़ के नेतृत्व में छात्र प्रदर्शन करने आए वएडम ब्लॉक के मुख्य द्वार पर धरना शुरू दिया। उसके बाद कुछ छात्र एडम ब्लॉक में घुस गए। गेट पर ताला लगा दिया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने गांधीनगर पुलिस को बुलाया। छात्र नेताओं का कहना था कि विवि प्रशासन सालों से रिवैल्यूएशन के नाम पर चौथ वसूली कर रहा है। रिजल्ट में बड़ी संख्या में छात्रों को फेल कर दिया जाता है। इसके बाद जब छात्र रिवैल्यूएशन में अप्लाई करते हैं तो पास हो जाते हैं। इसमें छात्रों की कोई गलती नहीं होती है बल्कि, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अधिकारी व कर्मचारी ही लापरवाही करते हैं। इसका भुगतान भी छात्रों से वसूला जाता है जो पूरी तरह गलत है। हम शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे थे। लाठी चार्ज कर आम छात्रों की जायज मांग को दबाने की कोशिश की गई। शुभम ने कहा कि पिछले कुछ सालों से राजस्थान यूनिवर्सिटी का जब भी रिजल्ट आता है। लगभग 80-90 विद्यार्थियों को फेल कर दिया जाता है। कुछ सब्जेक्ट्स में बैक लगा जाती है। रिवैल्यूएशन में गरीब छात्रों से 430 रुपए वसूले जाते हैं। पुनर्मूल्यांकन में छात्रों को पास कर दिया जाता है।

Exit mobile version