Site icon 24 News Update

पहाड़ों की बर्फबारी ने बदला मौसम, कल से दो दिन उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में हल्की बारिश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। देशभर में मौसम अचानक करवट लेने लगा है। उत्तर के पहाड़ी राज्यों से चली ठंडी हवाओं, बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से अब राजस्थान भी सर्दी की चपेट में आने वाला है। उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के लिए आने वाले दो दिन बेहद अहम रहने वाले हैं, क्योंकि यहां 27 नवंबर से हल्की बारिश और बूंदाबांदी का दौर शुरू हो सकता है।


❄️ पहाड़ जमा, मैदान ठंडाने लगे

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सर्दी चरम पर है।


🌫️ बिहार–एमपी भी सर्दी की चपेट में


🌧️ 27 नवंबर से राजस्थान में मौसम बदलेगा — उदयपुर सहित 3 संभागों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 27 नवंबर से राजस्थान में सक्रिय होगा।
इसका असर इन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा रहेगा—

27 नवंबर: इन क्षेत्रों में बादल, मेघगर्जना और हल्की बारिश की संभावना।
28 नवंबर: असर बढ़कर अजमेर व जयपुर संभाग तक पहुंच सकता है।

बारिश के साथ सर्दी में तेज़ बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।


❄️ तापमान में उतार-चढ़ाव — सभी शहर 30°C से नीचे

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली।

कुछ प्रमुख न्यूनतम तापमान:

सर्द हवा के कारण दिन का तापमान भी 1–3 डिग्री गिर गया।


🌬️ क्यों बदल रहा है मौसम?


🌧️ उदयपुर पर खास असर — धूप कम, बादल ज्यादा

उदयपुर में मंगलवार से ही तापमान में गिरावट बनी हुई है।
अब 27–28 नवंबर को हल्की बारिश और बादलों की संभावना से यहां बादलों की छांव, ठंडी बयार और नमी भरी सर्दी का अहसास बढ़ जाएगा।

Exit mobile version