जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले आगम जनता को नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद राजस्थान में नए फाइनेंशियल ईयर के साथ ही आज रात 12 बजे से ही टोल टैक्स की रेट में भी 5 से 10% तक ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। NHAI द्वारा आज रात से प्रदेश के 30 टोल प्लाजा पर से गुजरने के लिए आम आदमी को ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद आज रात 12 बजे बाद से जयपुर से सीकर और टोंक जाना महंगा हो जाएगा। इन दोनों ही बाइपास पर बने टोल बूथों पर आज रात 12 बजे (1 अप्रैल) से टोल टैक्स 10 फीसदी बढ़ जाएगा। वहीं टाटियावास ( जयपुर – सीकर ), बरखेड़ा चंदलाई (जयपुर – टोंक) के साथ ही हिंगोनिया ( रिंग रोड दक्षिण ) पर भी टोल की रेट आज रात 12 बजे से 10 फीसदी बढ़ जाएगी। जबकि जयपुर – आगरा, जयपुर – दिल्ली और जयपुर – अजमेर बाइपास पर टोल की रेट अभी नहीं बढ़ेगी। इन बाइपास पर टोल की रेट जून – जुलाई के बाद से रिवाइज होगी।
जयपुर में हाइवे पर बने टोल बूथों पर टोल की रेट कार चालकों के लिए 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक बढ़ेगी। रिंग रोड दक्षिण पर अभी हिंगोनिया टोल से गुजरने वाले कार चालक को 60 रुपए देने पड़ते है। जो 1 अप्रैल से बढ़कर 65 रुपए हो जाएंगे। इसी तरह इसी रोड पर सीतारामपुरा टोल पर 55 रुपए देने होते है। जो बढ़कर 60 रुपए हो जाएंगे। वहीं जयपुर-टोंक बाइपास पर चंदलाई टोल पर कार चालक को अभी 110 रुपए देने होते है। जो बढ़कर 120 रुपए हो जाएंगे। वहीं, प्रदेश के स्टेट हाईवे पर भी सफर करना महंगा हो जाएगा। इसको लेकर टोल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिसके बाद स्टेट हाईवे पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वाणिज्यिक कार की टोल दरों में 5 रुपए, भारी और ओवर साइज वाहनों की दरों में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही वाहनों के मासिक पास की रेट को भी 25 रुपए से लेकर 100 रुपए तक बढ़ाया गया है।
बता दें कि वर्तमान में राजस्थान में NHAI द्वारा 95 से ज्यादा टोल बूथ संचालित किए जा रहे है। जिनमें अधिकांश टोल बूथ पर आज रात 12 बजे से टोल रेट रिवाइज होगी। जिनमें से जयपुर – सीकर, मनोहरपुर – दौसा, जयपुर – दिल्ली, सालासर से नागौर, राजगढ़ से हरियाणा सीमा, जयपुर रिंग रोड सहित 30 से अधिक टोल प्लाजा पर आज रात से टोल रेट बढ़ जाएगी। इसके बाद बाकि बचे प्रदेश के 50 से ज्यादा टोल प्लाजा पर 1 जुलाई और 1 सितंबर से टोल की दर बढ़ेंगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.