Site icon 24 News Update

राजस्थान में शराब कारोबारी उतरे हड़ताल पर, आज दो घंटे के लिए शराब की दुकान बंद, 9 फरवरी को जयपुर में महारैली

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राजस्थान में शराब ठेकेदार अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध पर उतर गए है। 4 फरवरी को दो घंटे की हड़ताल के बाद 9 फरवरी को जयपुर में महारैली होगी। ठेकेदारों की मुख्य मांगें हैं, शराब दुकानों का समय बढ़ाना, पुलिस हस्तक्षेप रोकना और कलस्टर प्रणाली समाप्त करना।

राजस्थान में शराब ठेकेदारों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध का ऐलान किया है। शराब ठेकेदार यूनियन के बैनर तले संचालित दुकानें 4 फरवरी, मंगलवार को सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रहेंगी। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पंकज धनखड़ ने बताया कि वे लंबे समय से सरकार के सामने अपनी मांगें रख रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ठेकेदारों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं।

शराब की दुकानों का समय रात 8 बजे की बजाय 11 बजे तक किया जाए।
दुकानों पर पुलिस हस्तक्षेप को रोका जाए।
कलस्टर प्रणाली समाप्त की जाए।
गारंटी उठाव त्रैमासिक किया जाए।
पुराना बकाया पैनल्टी समाप्त हो।
वर्तमान गारंटी पर ही दुकान का नवीनीकरण हो।
उदयपुर अध्यक्ष ओम प्रकाश सुहालका ने बताया कि यूनियन ने आबकारी विभाग के मंत्री, निदेशक और अन्य अधिकारियों को कई बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। ऐसे में अब आंदोलन की राह अपनाई जा रही है। 4 फरवरी को दो घंटे की हड़ताल के बाद 9 फरवरी को जयपुर में शराब ठेकेदारों की महारैली होगी, जिसमें प्रदेशभर के ठेकेदार हिस्सा लेंगे ।

Exit mobile version