Site icon 24 News Update

महासंगम : शराब कारोबारी बोले अब 11 पीएम तक खुली रखो दुकानें, नीलामियां रोको, कारोबारियों को बर्बाद होने से बचाओ

Advertisements


जयपुर।  कांट्रेक्टर यूनियन राजस्थान के बैनर तले  रविवार को प्रदेशभर के शराब कारोबारी जयपुर के मानसरोवर में इक_ा हुए। जहां उन्होंने सरकार से अपनी 15 सूत्री मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इसमें शराब की दुकानों को रात 11 तक खोलने की भी मांग है। मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव करने की भी चेतावनी दी। शराब कारोबारियों ने मानसरोवर में इस महासंगम का आयोजन किया। इस अवसर पर कहा गया कि सरकार की ही दुकानों से सरकार को ही कमाकर देने के चक्कर में कारोबारी लुट गए हैं। संपत्तियां नीलाम और कुर्क हो रही हैं। पिछली सरकार में शराब कारोबारियों के समर्थन में भाजपा के किरोड़ी लाल और राजेंद्र राठौड़ ने विरोध कर नीलामियां रोकी थी लेकिन भाजपा सरकार ठेकेदारों की पुरानी पैनल्टी को लेकर ही नीलामियां शुरु कर रही है। अब इस सरकार में वे लोग चुप हो गए जो पहले साथ थे।
शराब ठेकेदार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पंकज धनखड़ ने मीडिया से कहा कि शराब व्यापारियों ने राज्य सरकार को 15 सूत्री मांग पत्र दिया है। इसमें शराब की दुकान का समय रात 11 बजे तक करने, शराब की दुकानों पर पुलिस का हस्तक्षेप बंद करवाने, पुरानी पैनल्टी के नाम पर तकरीबन 1000 अनुज्ञाधारीयों की चल – अचल सम्पतियां कुर्क कर नीलामी की कार्यवाही को रोकने, पेनल्टियां समाप्त करने, 31 मार्च 2024 से पहले तक की जब्त धरोहर राशिया अनुघयाधारियों को ब्याज सहित लौटाने, लिकर पर कमीशन 20 प्रतिशत बढ़ाने, गारंटी 30 प्रतिशत कम करने, ग्राम पंचायतों का क्षेत्रफल अधिक होने से पंचायतों के सभी राजस्व गावों में दुकानों के संचालन के लिए सब शॉप लाइसेंस की व्यवस्था करने, बीएलएफ को एक्साइज ड्यूटी में समायोजि करने, स्टेट एक्साइज ड्यूटी पेड मॉल पर 19/54 एक्ट की कार्यवाही नहीं करने, मदिरा गारंटी उठाव को वार्षिक करने, अंग्रेजी मदिरा का उठाव नहीं होने पर जो शार्ट फाल होने पर बल्क लीटर पर ही पेनॉल्टी लेने, शहरी क्षेत्रो में दुकानों की संख्या घटाने, साल 2024-2025 में शार्ट फाल हुई गारंटी उठाव के लिए 31 जनवरी 2025 तक का समय देने के साथ ही लिकर शॉप्स के पास ग्राहकों को बैठने की छूट देने की मांग की गई है।
मांगें नहीं माने तो प्रदेशभर के शराब कारोबारी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का घेराव किया जाएगा। महासंगम में  उदयपुर व अन्य संभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version