मौजूदा सांसदों के टिकट काटे, भीलवाड़ा पर सस्पेंस बरकरार
जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने राजस्थान में तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। दौसा से कन्हैयालाल मीणा और करौली-धौलपुर से इंदुदेवी जाटव को टिकट दिया गया है। दोनों सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। दोनों सीटों पर भाजपा ने सांसदों का टिकट काट दिया है। दौसा से जसकौर मीणा, करौली से मनोज राजोरिया का टिकट काट दिया गया है। दौसा सीट एसटी और करौली-धौलपुर सीट एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। भाजपा राजस्थान की 25 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। भीलवाड़ा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा बाकी है। दोनों सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ
दौसा व करौली-धौलपुर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है। दौसा से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा और कांग्रेस के मुरारीलाल मीणा के बीच और करौली-धौलपुर से भाजपा की इंदुदेवी जाटव और कांग्रेस के भजनलाल जाटव के बीच मुकाबला होगा।
भाजपा ने अब तक 10 सांसदों के टिकट काटे
भाजपा 24 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। पार्टी ने अब तक 10 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। इनमें बांसवाड़ा(एसटी) में कनकमल कटारा की जगह महेंद्र जीत सिंह मालवीया को टिकट दिया है। भरतपुर(एससी) से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली, चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलिंपियन देवेंद्र झाझड़िया, जालोर-सिरोही से देवजी पटेल की जगह लुंबाराम चौधरी, उदयपुर (एसटी) रिजर्व सीट से अर्जुनलाल मीणा की जगह मन्नालाल रावत, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की जगह मंजू शर्मा, झुंझनूं सांसद नरेंद्र कुमार की जगह शुभकरण चौधरी, श्रीगंगानगर सांसद निहाल चंद मेघवाल की जगह प्रियंका बैलान, धौलपुर-करौली से सांसद मनोज राजोरिया की जगह इंदुदेवी जाटव और दौसा से जसकौर मीणा की जगह कन्हैयालाल मीणा को उम्मीदवार बनाया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.