Site icon 24 News Update

राजस्थान में पटवारी भर्ती के पदों में बड़ी बढ़ोतरी, अब कुल 3,705 पदों पर होगी भर्ती; 23 जून से फिर शुरू होंगे आवेदन

Advertisements

24 News Update जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस बार 1685 नए पदों की बढ़ोतरी करते हुए अब कुल 3,705 पदों पर पटवारियों की भर्ती की जाएगी।
📌 आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर 23 जून से 29 जून 2025 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।
🔁 पहले स्थगित हुई थी परीक्षा, अब बढ़ाए गए पद
इससे पहले सरकार ने 2020 पदों पर पटवारी भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए 6 लाख 43 हजार 339 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा 11 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन सरकार ने ऐन वक्त पर परीक्षा को स्थगित कर पदों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया। अब संशोधित विज्ञप्ति के अनुसार 1685 पद और जोड़े गए हैं, जिससे अब कुल रिक्तियों की संख्या 3705 हो गई है।
🧑‍🎓 शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) होना चाहिए।
साथ ही कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान (जैसे RSCIT या समकक्ष प्रमाण पत्र) अनिवार्य है।
📝 चयन प्रक्रिया
चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
परीक्षा 17 अगस्त को प्रस्तावित है।
इसके बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार योग्य अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों का सत्यापन (Document Verification) होगा।

आयु सीमा
सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
💰 वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत वेतन मिलेगा।
हालांकि, चयन के बाद अभ्यर्थियों को 2 साल की प्रोबेशन अवधि में सरकारी नियमों के अनुसार कार्य करना होगा।
📣 महत्वपूर्ण तिथियां एक नजर में
ऑनलाइन आवेदन शुरू 23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2025
परीक्षा तिथि 17 अगस्त 2025
📌 अधिक जानकारी और विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें।

Exit mobile version