कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के अवसर पर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में मंगलवार को निंबाहेड़ा में रेलवे फाटक के समीप स्थित सांवरिया जी गौशाला में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन गौमाता की सेवा कर मनाया गया।
पूर्व मंत्री आंजना सहित समस्त उपस्थित कांग्रेसजनों ने गौ माता को हरा चारा खिलाकर सेवा की एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के स्वस्थ जीवन के साथ लम्बी उम्र की प्रार्थना की। इस अवसर पर आंजना की विशेष उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने केक काटकर एवं एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर भी प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन मनाते हुए ष्गोविंद सिंह डोटासरा जिंदाबाद के गगन भेदी नारे लगाकर खुशियां मनाई। प्रारंभ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के सांवरिया जी गौशाला में पहुंचने पर गौशाला व्यवस्थापक कमेटी के बंशीलाल राईवाल,भोपाल सिंह बोडाना आदि ने पूर्व मंत्री आंजना को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संपत लाल धाकड़,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा, सचिव रामगोपाल वैष्णव, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधी गण,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, गणमान्य जन इत्यादि उपस्थित थे।

