24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। शीत लहर का दौर आज तेज हवाओं के साथ लगातार तीसरे दिन भी पूरे राजस्थान में जारी है। आज 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क है। मौसम विभाग कह रहा है कि राज्य में एक दो स्थानों पर अतिशीत लहर व कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई । राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान -0.1 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया। सीकर और चूरू, माउंट आबू सहित कई जिलों में खुले में रखे बर्तनों में पानी जम गया, कारों पर बर्फ की बूंदें देख कर लोग रोमांचित हो गए। जैसलमेर, बीकानेर में भी रात के साथ-साथ दिन में सर्दी तेज हो गई। यहां अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ राज्य में अगले दो दिन और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। 15 दिसंबर के बाद शीतलहर से राहत मिलेगी और तापमान बढ़ेगा। 15 दिसंबर से हवा की दिशा में थोड़ा बदलाव होगा। इधर, माउंट आबू में हालांकि पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है मगर कई इलाकों में पारा जमाव बिंदु के भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया है व बर्फ जम रही है।
झीलों की नगरी उदयपुर में तापमान तीन डिग्री बढ़कर 8.1 डिग्री पर तो आ गया है लेकिन हवाओं के जोर से तेज ठंड का अहसास हो रहा है। आज सुबह से तेज हवाओं ने लोगों को घरों में दुबक क रहने पर मजबूर कर दिया है। भीलवाड़ा में तापमान 6 डिग्री रहा।
देखें पूरे राजस्थान के मौसम का हाल…..आज हवाओं पर सैर सपाटा कर रही है शीत-लहर, तीन दिन और रहेगा सर्दी का सितम, माउंट आबू में जमी बर्फ, फतेहपुर में माइनस 1, उदयपुर में तीन डिग्री बढ़ा न्यूतनतम पारा

Advertisements
