24 न्यूज़ अपडेट, सलूम्बर।
डूंगरपुर.सागवाड़ा से भाजपा विधायक शंकरलाल डेचा गांवो में बिजली कटौती से नाराज नजर आए. विधायक ने बिजली निगम के अधिकारियों को फोन पर अपनी नाराजगी जाहिर की. विधायक ने कहा कि “शहरों में बिजली रहती है और गांवो में नहीं. अधिकारियों को फोन करो तो फोन नहीं उठाते. लोगो को मैं क्या जवाब दूं ?. 2 दिन में लाइट की हालत सुधारो, नहीं तो सीएम साहब से बात कर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि बिजली की समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री से बात की थी. इसके कुछ देर बाद ही बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता ने फोन कर उनकी समस्या सुनी. इसे लेकर 1 मिनट 44 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है. विधायक ने कहा कि “बिजली कटौती को लेकर लोग परेशान हैं. लोग मुझे फोन करते हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करता हूं, तो फोन नहीं उठाते. रात को लोग 50- 50 बार फोन करते हैं. मैं लोगो को क्या जवाब दूं. डूंगरपुर शहर में लाइट रहती है. सागवाड़ा में रहती है और गांवो में नहीं रहती. मैं कुछ नहीं जानता 2 दिन में सुधार करवाओ नहीं तो बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है.”
धरने पर बैठने की कही बात : वीडियो में विधायक कहते नजर आए कि “भले ही प्रदेश में मेरी सरकार है, लेकिन मैं जिले में धरने पर बैठूंगा. अधिकारी अगर मुझे सहयोग नही देंगे, तो मैं सीएम से बात कर धरने पर बैठूंगा और विशेष बिजली के लिए.” विधायक ने कहा कि “लोग मुझे जूते मार रहे हैं. बिजली लोगों का काम है. मेरा निजी काम तो है नहीं. 2 दिन में सुधार नहीं किया, तो तीसरे दिन से कार्रवाई करूंगा.” वीडियो सामने आने के बाद विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि गांवो में रात होते ही बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. इसे लेकर ऊर्जा मंत्री से बात की थी. इसके बाद बिजली निगम के अधिकारियों से बात कर बिजली व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को किसी तरह से परेशानी नहीं हो

