Site icon 24 News Update

वल्लभनगर पालिका के लिए जल्द लगेगी जनता की चौपाल

Advertisements

24 न्यूज अपडेट वल्लभनगर. वल्लभनगर पालिका को लेकर शीघ्र ही वल्लभनगर वासियों की चौपाल होगी, जिसमें इसके समर्थन में और विरोध में लोग अपना पक्ष रखेंगे. ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से मिलने के बाद वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से फोन पर बात कर चौपाल आयोजित करने की बात कही.
वल्लभनगर पालिका क्षेत्र से गुमानपुरा, काली पहाड़ी, उदा खेड़ा, भानामगरा गांव समेत 11 मजरो को शामिल नहीं किए जाने को लेकर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों व किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ प्रतिनिधि ने शुक्रवार सुबह डबोक स्थित विधायक डांगी से उनके कार्यालय पर मुलाकात की. ग्रामीणों ने कहा कि 20 हजार का बिजली कनेक्शन डेढ़ लाख का हो गया है. क्षेत्र में कोई उद्योग धंधे नहीं है. रोजगार का कोई जरिया नहीं है. किसान बमुश्किल पूरे साल में खेती से एक फसल ले पाता है. ऐसे में नगर पालिका के नए-नए कर कहाँ से चुका पाएगा.
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों से ऊंची दरों पर बिजली के कनेक्शन नहीं वसूले जाएंगे. राजस्थान सरकार ने बजट में इसकी घोषणा की है कि नई पालिका क्षेत्र में आने वाले गांवो में पुरानी बिजली दरै ही लागू रहेंगी.
विधायक ने कहा कि नगर पालिका के विरोध में और पक्ष में दो गुट है. वह किसी को नाराज नहीं करना चाहते. सभी पक्ष एक साथ बैठकर इसका फैसला ले और इसीलिए चौपाल बुलाई जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि वे पालिका के विरोध में नहीं है लेकिन उनके गांवों को अलग कर कम से कम दो पंचायत का गठन किया जाए.
विधायक डांगी से चौपाल व बिजली की पुरानी दरै रखने का आश्वासन मिलने के बाद 4 दिन से उपखंड कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर पालिका का गठन पिछले साल 5 मई को हुआ था लेकिन तब से अब तक इसमें अधिकतर समय ताला ही लगा रहा है. अभी तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी नियुक्ति नहीं हुई है.

प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे किसान
नवल राम, बाबरू, शिवलाल, मीठालाल, रोड़ीलाल, कन्हैयालाल, गेहरीलाल,भजनलाल, अमरा, केसुलाल, फुला, जगदीश, सलीम, मुनेर, प्रताप लाल, पार्षद हरिशंकर, किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ रणनीतिकार घनेंद्र सिंह सरोहा.

Exit mobile version