24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। जिले के राजकीय आयुर्वेद औषधालय पिलादर में आज प्रातः 8 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वयोवृद्ध चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. प्रियंका जैन ने बताया कि शिविर में वृद्धावस्था(60 वर्ष अधिक) से सम्बन्धित रोग यथा – आमवात, सन्धिवात,दमा,कम्पवात, विबन्ध , उच्चरक्तचाप, मधुमेह आदि रोगों की जांच कर निःशुल्क औषधि दी गयी । साथ ही शिविर में आने वाले सभी वृद्धजनो का वजन, रक्तचाप /रक्त में हीमोग्लोबिन /शर्करा आदि परीक्षण भी किया गया ।आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक एवं उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट तथा सहायक उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जिला उदयपुर डॉ. भानु कुमार जैन द्वारा शिविर का औचक निरीक्षण किया गया। उपनिदेशक महोदय ने आयुष मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविरों को ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामवासियों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया। आयुर्वेद कम्पाउण्डर गणेश चतुर्वेदी ने शिविर में आने वाले सभी रोगियों को सलाह दी कि वे अपने साथ पूर्व में कराई गई जांचे एवं रिपोर्ट भी ले कर आये। योग प्रशिक्षक दिनेश रेबारी द्वारा सभी ग्रामवासियो को औषधालय में होने वाले प्रातः कालीन निःशुल्क योग सत्र में प्रतिदिन आने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर में कुल 46 ग्रामवासियो जिसमें 27 पुरुष एवं 19 महिलाओ की निशुल्क जाँच कर दवा वितरण किया गया।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिलादर में वयोवृद्ध चिकित्सा शिविर का आयोजन

Advertisements
