24 न्यूज अपडेट,बाड़मेर. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. भाटी को धमकी देते हुए युवक ने कहा कि रविन्द्र भाटी को जल्द ही खुलेआम मारेंगे. वीडियो संज्ञान में आने के बाद बालोतरा पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर बीते कुछ घंटे से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक युवक बाड़मेर – जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्यशी रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है. युवक ने करीब 1 मिनट 26 सेकंड का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ‘युवक ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था. वह कह रहा है कि लिखकर क्यों धमकी दे रहा है, खुलेआम धमकी क्यों नहीं दे रहा है. युवक आगे बोलते हुए कह रहा है कि मैं उसे बोलना चाहता हूं कि रविंद्र सिंह भाटी को खुलेआम मारेंगे, वो भी जल्द से जल्द. तुझे जो करना है, वो कर लेना. साथ ही युवक ने धार्मिक विषय को लेकर भी टिप्पणी की है’. पुलिस जुटी तलाश में : भाटी के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान पुलिस के हेल्प डेस्क को टैग कर शिकायत की है. उन्होंने धमकी देने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की है. राजस्थान पुलिस के हेल्प डेस्क टीम ने बालोतरा पुलिस को जांच करके आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बालोतरा पुलिस ने इसके जवाब में बताया कि धमकी देने वाले युवक की पुलिस टीम तलाश कर रही है.
इससे पहले भी भाटी को मिली थी धमकी : रविंद्रसिंह भाटी को इससे पहले भी सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी. दरअसल 27 अप्रैल को फेसबुक पर मघाराम नाम के एक व्यक्ति ने रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी थी. बाड़मेर पुलिस ने 2 मई को उसे गिरफ्तार कर उसे बालोतरा पुलिस को सौंप दिया था. लगातार मिल रही धमकी के बाद रविंद्र सिंह भाटी को सुरक्षा देने की भी मांग उठी थी. इसके बाद जयपुर सीबीआई से मिले आदेश के बाद बाड़मेर एसपी ने एक पीएसओ को बढ़ाकर दो पीएसओ लगाए थे.
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.