24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। राजनाथ सिंह आज यहां पर भवानी निकेतन स्कूल कैंपस में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे। इस कार्यक्रम के समापनप पर राजनाथ सिंहएयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे थे। इसी दौरान एक छात्र सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास पहुंच गया। सुरक्षाकर्मियों ने उस छात्र को उठाकर तुरंत बाहर की ओर धकेल दिया। तब तक राजनाथ सिंह ने छात्र को देख लिया था। उन्होंने उसे अपने पास बुलाया और उसकी बात ध्यान से सुनी। इस छात्र का नाम हर्ष भारद्वाज है व उसने राजनाथसिंह से कहा कि वह 10वीं का विद्यार्थी है और जयपुर में अकेला रहता है। उसकी मम्मी झालावाड़ में सरकारी टीचर हैं। उनका ट्रांसफर यहां नहीं हो रहा है। हालांकि यह पता नहीं चल सका कि उसके बाद तबादले के आदेश हुए या नहीं। इससे पहले राजनाथसिंह ने सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षा समिति एवं ट्रस्ट के अंतर्गत सैनिक स्कूल का उद्घाटन किया व कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा सेक्टर कृषि भी प्राइवेट सेक्टर में ही होता है। आप देखेंगे कि अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान प्राइवेट सेक्टर करता है। मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी प्राइवेट की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है। आज देश की अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग सीट पर प्राइवेट सेक्टर बैठा हुआ है, इसलिए देश में नए सैनिक स्कूलों की स्थापना इसी पीपीपी मोड पर की जा रही है। यहां पर प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों की ताकत मिलकर काम करेगी। इस अवसर पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं एक सैनिक की बेटी हूं। राजस्थान में बड़ी संख्या में सैनिक परिवार रहते हैं। ऐसे में यहां के बच्चों में बचपन से ही देशभक्त की भावना पैदा हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में पीपीपी मोड पर 100 सैनिक स्कूल खोलने का ऐलान किया था। अब स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी बच्चों में पैदा होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.