24 न्यूज अपडेट. अजमेर। सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की। राजस्थान में बत्ती गुल होना आम बात है। लोग इस पीड़ा को झेल-झेल कर आदी हो चुके है। आज यही पीड़ा सीएम ने महसूस की जब उनके एक कार्यक्रम में बत्ती गुल हो गई। आज देश में नया कानून लागू हो गया है, इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रदेश भर में वीसी के जरिए नए कानून की जानकारी दे रहे थे। अजमेर में जवाहर रंगमंच पर कार्यक्रम के दौरान दो बार लाइट गुल हो गई। कार्यक्रम में पहुचें लोग सीएम का भाषण भी पूरा नहीं सुन पाए। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून को 163 साल बाद खत्म कर दिया गया हैं। नए कानून लागू होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की वीसी थी। इसमें सभी अधिकारी शामिल थे। वैसे तो बिजली गुल की परेशानी अजमेर वासियों के लिए आम है व शहरवासी खासे परेशान होते रहते है लेकिन मुख्यमंत्री की कॉन्फ्रेंस में भी यही सब देखने को मिला। दो बार लाइट गुल हो गई। लाइट गुल के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भाषण अधिकारी सहित आमजन नहीं सुन पाए। कार्यक्रम पूर्व ही निर्धारित था। उसके बावजूद लाइट का जाना चर्चा का विषय है व इसमें गाज गिर सकती है अधिकारियों पर।
हाल-ए-राजस्थान : सीएम के भाषण के बीच हो गई बत्ती गुल तो अधिकारियों में मच गया हड़कंप

Advertisements
