(अगर आप जागरूक नागरिक हैं तो वीडियो और पीडीएफ भी देखे व उसे सहेज कर रखें, हर मद के खर्च का हिसाब लें)

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण के इस बार के बजट में निकाय चुनावों की झलक दिखाइ्र्र दे रही हैं। लोक लुभावन कामों को हाथ में लिया गया है जिनसे जनता सीधे प्रभावित हो रही हैं इनमें बरसों से लंबित पडे नाला व सड़क आदि के मामले भी शामिल है। इनसे जनता को सीधी राहत मिलेगी और राजनीतिक मंतव्य भी सध जाएंगे। अगर आप जागरूकर नागरिक हैं तो इस खर्चे की पाई पाई का हिसाब जरूर लें ताकि हमारे शहर का समुचित विकास हो सके। जो लोग पहाडों को काटने के लिए जिम्मेदार हैं वे लोग अब उस पर हरितिमा की चादर बिछाने का संकल्प लेंगे यह बडी विंडंबना ही कही जाएगी।
आज पत्रकारों के समक्ष वित्तीय वर्ष 2024-25 का खाका पेश किया गया। बताया गया कि 916.19 करोड़ आय मद में तथा राशि रु. 902.51 करोड़ का व्यय मद में प्रावधान रखी गई हैं। व्यय मद में विकास कार्यों के मद्दे कुल राशि रु. 692.91 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। विकास कार्यों हेतु उक्त राशि में से राशि रु. 251.21 करोड़ रू. गत वित्तीय वर्ष में स्वीकृत कार्य जो कि वर्तमान में प्रगतिरत होकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्ण होंगे हेतु बजट प्रावधान लिया गया है तथा इस वित्तीय वर्ष में नवीन प्रस्तावित कार्यों हेतु राशि रु. 441.69 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
यातायात सुगमता एवं आधारभूत संरचना विकास कार्य
उदयपुर शहर में प्रवेश हेतु छः प्रमुख मार्ग है यथा नाथद्वारा रोड़, चित्तौड़ रोड़, स्टेट हाईवे 32 (सलुम्बर बाँसवाड़ा रोड़), अहमदाबाद बलीचा रोड़, रामपुरा रोड़ एवं रणकपुर रोड़ मुख्य मार्ग होने के साथ ही झामर कोटड़ा की तरफ होकर उमरड़ा-एकलिंगपुरा की तरफ से भी उदयपुर शहर में प्रवेश किया जाता है। इन प्रमुख मार्गों से शहर में प्रवेश करने पर विभिन्न चौराहो और आबादी क्षेत्र पर ट्रेफिक जाम एवं दुर्घटनाओं की स्थिति के समाधान की दृष्टि से प्राधिकरण द्वारा विगत 03 वर्षों में सड़क विस्तारीकरण, फ्लाईओवर अण्डरपास यथा बलीचा से प्रतापनगर चौराहा, प्रतापनगर चौराहे से भुवाणा चौराहा होते हुए अम्बेरी तक की लगभग 19.0 कि.मी. की सड़क को आन्तरिक रिंग रोड़ के रुप में विकसित किये जाने का कार्य प्रगतिरत है। यह कार्य इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्ण हो जायेगा। जिससे वर्ष पर्यन्त बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ ही उक्त सड़क के दोनो तरफ विकसित शहरी आबादी को भी सुगम यातायात की दृष्टि से लाभ मिलेगा। इसी क्रम में शहर में प्रवेश हेतु अन्य सभी मुख्य सड़कों तथा अति-व्यस्तम मार्गों के विस्तारिकरण/सुदृढीकरण तथा इन मार्गों के मध्य स्थित विभिन्न चौराहो एवं जंक्शन पर निरन्तर ट्रेफिक दबाव की समस्या से निजात हेतु ग्रेड सैपरेटर बाबत् डी.पी.आर. तैयार कराई जाकर डी.पी.आर. में फिजिबिलिटी अनुसार इन कार्यों की क्रियान्विति की जायेगी। ऐसे कार्यों को स्वीकृति उपरान्त नियमानुसार निविदा प्रक्रिया पश्चात् कार्य पूर्ण होने में एक से अधिक वित्तीय वर्ष की अवधि सम्भावित होने से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में इन कार्यों हेतु राशि रु. 45.00 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है। सड़क निर्माण उदयपुर शहर में निरन्तर बढ़ते यातायात दबाव के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा प्रतिवर्ष मास्टर प्लान की महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण एवं पूर्व निर्मित सड़कों जिनकी की दोष निवारण अवधि पूर्ण हो चुकी है, के सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी निम्नानुसार महत्वपूर्ण सड़के जहाँ की यातायात का दबाव निरन्तर बढ़ता जा रहा है तथा इन सड़कों पर यातायात को लेन में डिवाईड करने हेतु मीडियन की भी आवश्यकता है उसके दृष्टिगत सड़कों के सुदृढीकरण, मीडियन का निर्माण, विस्तारीकरण, सड़को के सहारे सुनियोजित ड्रेनेज निर्माण के साथ ही ग्रासपेवर लगाये जाकर फुटपाथ भी विकसित किये जायेगें जिससे सड़कों पर घुल-मिट्टी उड़ना बन्द हो सके एवं वर्षाजल भी भूमि में प्रवाहित हो सके। इसी के साथ ही प्राधिकरण की दक्षिण विस्तार योजना, मीरा नगर योजना आदि में भी जो प्रमुख सड़के है जो कि मास्टर प्लान की सड़क होने के साथ ही प्राधिकरण योजना क्षेत्र की सड़क भी है। इनमें भी अब निरन्तर आबादी विकसित हो गई है साथ ही दक्षिण विस्तार योजना में प्राधिकरण द्वारा लॉटरी से भूखण्ड़ भी आवंटित कर दिये गये है। अतः इनमें मुलभूत सुविधा विकसित करने हेतु इन कॉलॉनी योजना क्षेत्र के अन्दर भी प्रावधान किया गया है। इस हेतु निम्नानुसार सड़क निर्माण कार्यों हेतु कुल अनुमानित लागत राशि रू. 118.93 करोड़ के विरुद्ध इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल राशि रु. 93.43 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है उपरोक्त प्रमुख सड़कों के कार्यों के अतिरिक्त भी प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में मास्टर प्लान में स्वीकृत सड़कों एवं अनुमोदित योजना क्षेत्र में सड़कों के विकास, सुद्धीकरण एवं संधारण हेतु राशि रु. 75.27 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
’ ड्रेनेज निर्माण प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत स्थित प्रमुख आबादी क्षेत्र जहां पूर्व से ही राजस्व नाले निर्मित है एवं वर्षाऋतु के दौरान वर्षाजल की निकासी इन्ही नालों से होती है ऐसे समस्त नालों को चिन्हित कर प्रतिवर्ष प्राधिकरण द्वारा नवीन नालों का निर्माण होगा। पूर्व निर्मित नाले जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये है उन नालों का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाता है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी प्राधिकरण द्वारा प्रमुखतः कुल 16 नालों का निर्माण कार्य किया जाना है जिस हेतु वित्तीय वर्ष बजट 2024-25 में राशि रू. 27.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है जिससे की उक्त नालों के आस-पास के क्षेत्र की आबादी को वर्षाऋतु के दौरान जल प्लावन की स्थिति से बचाया जा सके एवं आपदा से राहत प्रदान कर वर्षाजल की सुनियोजित निकासी सुनिश्चित की जा सकेः- उपरोक्त प्रमुख ड्रेनेज कार्यों के अतिरिक्त भी प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में अन्य ड्रेनेज कार्यों हेत राशि रु. 28.60 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
झीलों की साफ सफाई, तालाबों का विकास एवं सौन्दर्यकरणः
झीलों कीसफाई के अन्तर्गत मुख्यतः फतहसागर झील की सफाई जहां की पर्यटकों एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन वर्षपर्यन्त रहता है। उक्त झील में सफाई हेतु निविदा आमंत्रित कर संवेदक के माध्यम से श्रमिक नियोजित कर उनके द्वारा झीलों की सफाई निरन्तर की जा रही है। इस हेतु झीलों की फतहसागर सफाई के लिए राशि रु. 3.00 करोड़ का बजट प्रावधान वित्तीय वर्ष 2024 25 में सम्मिलित किया गया है।
नेहरू गार्डन द्वीप का सौन्दर्यकरण
पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों हेतु विश्वप्रसिद्ध फतहसागर झील के मध्य स्थित नेहरू गार्डन द्वीप के जिर्णोद्वार कार्य के तहत् गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त इसके सिविल वर्क का कार्य पूर्ण किया जाकर होर्टीकल्चर का कार्य प्रगतिरत है। उद्यान में सौन्दर्यकरण, पर्यटकों एवं आमजन हेतु आकर्षक बनाने हेतु थीम आधारित पार्क विकसित करने हेतु योजना तैयार कर म्यूजिकल फॉउण्टेन एवं मल्टीमीडिया वॉटर शो, 7-डी थीयेटर, थिमेटीक प्रवेश द्वार, आर्टिफिशीयल ग्लो-एनिमल, एनीमेट्रोनिक्स, फसाड लाइटिंग, सेल्फी पोईन्ट इत्यादि कार्य के साथ ही पार्क के साथ स्थित जहाजनुमा रेस्टोरेन्ट का संचालन एवं पार्क तक पहुंचने हेतु नौका संचालन के कार्य को सम्मिलित किया जाकर इसके पी.पी.पी. मोड़ पर सौन्दर्यकरण एवं संचालन का कार्य इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में किया जायेगा। उक्त परियोजना की अनुमानित लागत राशि रु. 14.00 करोड़ होगी। इसके संचालन से प्राधिकरण को आय की प्राप्ति भी होगी।
’ खेल सुविधाओं का विकास एवं सुदृढीकरण हेतु खेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु प्राधिकरण द्वारा चित्रकूट नगर योजना के समीप 52 हैक्टेयर भूमि में महाराणा प्रताप खेलगाँव का विकास कर इसमें खेल सुविधाएँ विकसित की गयी थी जिनका शहरवासियों एवं उदयपुर सम्भाग द्वारा इसका लाभ लिया जा रहा है। अतः महाराणा प्रताप खेलगाँव में विकास एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु प्राधिकरण वित्तीय वर्ष बजट 2024 25 में राशि 1.50 करोड़ का प्रावधान लिया गया है।
वद्युतिकरण एवं सौर ऊर्जा को बढावा देने हेतु
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित प्रमुख सड़को योजना क्षेत्र की कॉलानियों सहित प्राधिकरण रुपान्तरित क्षेत्रों में आन्तरिक विद्युतिकरण, प्रकाश व्यवस्था, अण्डग्राउण्ड केबलिंग सहित प्रमुख चौराहो पर हाईमास्ट के साथ ही विद्युत सज्जा द्वारा सौन्दर्यकरण के साथ ही विभिन्न पार्क एवं प्राधिकरण के भवनों में सौर ऊर्जा सयंत्र स्थापित करने हेतु निम्नानुसार कार्यों चावत् वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल राशि रु. 27.30 करोड़ का प्रावधान लिया गया है
प्राधिकरण कॉलोनियों में पार्कों के विकास हेतु :-
प्राधिकरण योजना क्षेत्र में स्थित पार्कों के साथ ही प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित कृषि भूमि की कॉलोनी में दर्शाये पां के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल राशि रु. 3.64 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
पहाड़ियों का संरक्षण एवं हरितिमा विकसित करने हेतु :-
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित पहाडियों पर हरितिमा विकसित करने तथा वृक्षारोपण एवं पौधारोपण के साथ ही पर्यटक एवं स्थानीय निवासियों हेतु मनोरंजन हेतु निम्न स्थलों को राज्य सरकार की प्राथमिकता अनुसार नगर वन एवं आनन्द वन के रुप में विकसित करने हेतु वित्तीय वर्ष 2024 25 में कुल राशि रु. 8.27 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है। साथ ही प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्थलों एवं प्रमुख मार्गों पर वृक्षारोपण हेतु कुल 28000 वृक्ष रोपित करने एवं उनके 05 वर्ष तक संधारण करने हेतु राशि रु. 7.50 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
पेयजल सुविधाएँ :
प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन विभिन्न आवासीय योजना में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रावधावित बजट के अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित आवासीय कॉलानियों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2024 25 में कुल राशि रु. 11.07 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
रेलवे अण्डरपास निर्माण :
रेल्वे विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के क्रम में सिटी स्टेशन से राणाप्रताप नगर रेल्वे स्टेशन के मध्य नोखा गाँव के पास रेल्वे लाईन के नीचे अण्डरपास निर्माण हेतु प्राधिकरण द्वारा रेल्वे विभाग को राशि हस्तान्तरित किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष बजट 2024 25 में राशि रू. 4.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। उक्त रेल्वे अण्डरपास निर्माण से उपनगरीय क्षेत्र हिरण मगरी 3, 4 व 5, स्वामीनगर, माली कॉलोनी आदि के क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सकेगा। साथ ही रेल्वे अण्डरपास निर्माण से उपरोक्त रहवासियों को सिक्ख कॉलोनी कुम्हारों का भट्टा जाने हेतु लगभग 1600.00 मीटर की कम दूरी तय करनी पड़ेगी।
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित तालाबों का संरक्षण एवं विकास :-
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित बड़ी तालाब, झरणों की सराय तालाव, ढीकली तालाब, रकमपुरा तालाब, नेला तालाब एवं जोगी तालाब के संरक्षण एवं सौन्दर्यकरण के तहत विभिन्न विकास कार्य करवाये जाने हेतु प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष बजट 2024-25 में राशि रू. 2.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है। लखावली तालाब फीडर कैनाल के सुदृढीकरण हेतु प्राधिकरण द्वारा वित्तीय वर्ष बजट 2024-25 में राशि रू. 2.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है जिससे तालाब संरक्षित रहकर तालाब में वर्षा जल निर्वाध रुप से भरा रहे।
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार स्थित शमशानों में आवश्यक विकास कार्य
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में प्रमुख आवासीय क्षेत्रों के समीप पूर्व से स्थित शमशान जहाँ कि आवश्यक सुवधाएँ यथा बैठने का स्थान मय शेड्, पानी की उपलब्धता, नहाने हेतु समुचित व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था के साथ ही हरितिमा विकसित करने बाबत् प्राधिकरण के चारो ही तकनीकी खण्ड के ऐसे प्रमुख शमशानों में आवश्यक कार्य हेतु वित्तीय वर्ष बजट 2024-25 में राशि रु. 3.00 करोड़ का प्रावधान लिया गया है।
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में घर घर कचरा संग्रहण एवं सफाई का कार्य
नगर निगम सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्वच्छता बाबत् घर-घर कचरा संग्रहण एवं सड़कों की साफ-सफाई एवं वर्षाऋतु से पूर्व सभी नालों की सफाई कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में राशि रु. 7.00 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है। उक्त कार्य नगर निगम, उदयपुर द्वारा निष्पादित किया जायेगा तथा कार्य में होने वाले व्यय का वहन प्राधिकरण द्वारा किया जाकर राशि नगर निगम, उदयपुर को हस्तांतरित की जायेगी। उक्त कार्य से शहर में स्वच्छता के मानक स्थापित होकर वर्ष पर्यन्त आने वाले पर्यटकों पर भी अनुकुल प्रभाव पड़ेगा।
सीवरेज नेटवर्क का कार्य :-
प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में स्थित नवरत्न कॉम्लेक्स निर्मित होने से भविष्य में आबादी घनत्व और बढ़ने से उक्त क्षेत्र में सेनिटेशन की दृष्टि से सीवर नेटवर्क डाले जाने का कार्य प्रस्तावित किया गया है। उक्त सीवर नेटवर्क को आयड़ के सहारे पूर्व से ही डाली गयी ट्रॅक लाईन से जोड़ा जाकर सीवरेज को एस.टी.पी. तक पहुंचाया जा सकेगा। उक्त कार्य की डी.पी.आर. तैयार करवाई जाकर इस वित्तीय वर्ष में कार्य की क्रियान्विति हेतु राशि रु. 10.00 करोड़ का बजट प्रावधान लिया गया है।
प्लाण्टर निर्माण एवं सौन्दर्यकरण प्राधिकरण क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत स्थित मास्टर प्लान की प्रमुख सड़के जहाँ दोनो ओर आबादी विकसित हो चुकी है एवं उक्त सड़कों पर यातायात दबाव के साथ ही स्थानीय नागरिकों एवं पर्यटकों का दबाव भी निरन्तर रहता है। इन सड़कों पर पूर्व में निर्मित मीडियन जो कि पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुके है उनके स्थान पर नवीन प्लाण्टर विकसित कर इनमें फूलवारी एवं आवश्यकतानुसार पौधारोपण किया जाना है। इस हेतु वित्तीय वर्ष बजट 2024-25 में राशि रू. 3.40 करोड़ का प्रावधान लिया गया है।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading