24 न्यूज़ अपडेट डूंगरपुर, 12 दिसम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर होने वाले विविध कार्यक्रमों का ‘रन फॉर विकसित राजस्थान’ के साथ आगाज हुआ। इसके पश्चात राज्य स्तर से वर्चुअल प्रसारण में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश भर के नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये तथा उनसे संवाद भी किया। इसके साथ ही शिक्षा विभाग योजना के अन्तर्गत पात्र बालिकाओं को साईकिल वितरण, पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण तथा वोकेशनल किट वितरण आदि अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है और राज्य सरकार प्रदेश में निवेश लाकर युवाओं की असीम शक्ति, अनन्त उर्जा को अवसर देना चाहती है जिससे रचनाधर्मी, नवाचारी, सृजनशील युवा प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा सकें।
278 नव चयनित हुए लाभान्वित: मुख्यमंत्री ने भावेश प्रजापत से किया संवाद
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा, जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी, नगर परिषद सभापति श्री अमृतलाल कलासुआ, पूर्व सांसद श्री कनकमल कटारा, पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील कटारा, समाजसेवी श्री हरीश पाटीदार, श्री बंशीलाल कटारा, जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़, जिला परिषद सीईओ श्री हनुमान सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री शंकर डेचा ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की प्रतिबद्धता को निभाया है। उन्होंने कहा कि सरकार आगे के वर्षों में भी किए गए संकल्पों को पूरा करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है तथा इस एक वर्ष में महत्वपूर्ण निर्णय एवं प्रभावी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया है। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री सुशील कटारा ने सभी नव चयनित को बधाई देते हुए सेवा भाव, पुणे जिम्मेदारी और कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने की बात कही जिससे कि अन्य को भी प्रेरणा प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों के माध्यम से भी रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती सूर्या अहारी ने नव चयनित को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि आने वाली समय में भी सरकार द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। इस मौके पर नगरपरिषद् सभापति अमृतलाल कलासुआ ने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शिता के साथ युवाओं को रोजगार देने के संकल्प को निभाया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी हरीश जी पाटीदार ने कहा कि राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के अनुरूप ऐसी योजनाओं को धरातल पर लाने का प्रयास किया है जिससे विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा हो सके उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देकर विकास के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ाने के लिए राइजिंग राजस्थान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री बंशीलाल कटारा ने कहा कि विकास के क्रम को बढ़ाने और सपने को हकीकत रूप देने में सरकार ने एक वर्ष में तत्परता दिखाई है। उन्होंने जनकल्याण कर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए नवनियुक्त को बधाई दी तथा कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नव चयनितों, पात्र बालिकाओं को साईकिल, पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट तथा विद्यालयों को वोकेशन किट प्रदान कर लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने स्वागत भाषण से अभिनंदन किया वहीं आभार प्रदर्शन डॉ विपिन मीणा ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्वेता जैन ने किया।
ये हुए लाभान्वित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि 223 नर्सिंग ऑफिसर चिकित्सा विभाग, 5 एएनएम चिकित्सा विभाग, 6 नर्सिंग ऑफिसर होमियोपैथी चिकित्सा विभाग, 7 कृषि पर्यवेक्षक कृषि विभाग, 19 संगणक सांख्यिकी विभाग, 8 वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत शिक्षा विभाग एवं 8 आयुर्वेद कम्पाउण्ड आयुर्वेद विभाग सहित कुल 276 लाभान्वित हुए। जिले में अब तक कुल 928 चयनित लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें चिकित्सा विभाग में 472 लाभान्वित हुए है। जिला शिक्षा अधिकारी नवीन प्रकाश जैन ने बताया कि जिले को कुल 11,113 पात्र बालिकाओं को साईकिल, 580 पात्र विद्यार्थियों को टेबलेट तथा कुल 7528 वोकेशनल किट प्रदान किए गए है।
रन फॉर विकसित राजस्थान से हुआ आगाज़
जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने प्रातः 8.00 बजे शहीद पार्क से रन फॉर राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो प्रमुख मार्गो से होती हुई लक्ष्मण मैदान में जाकर समापन हुआ। रन फॉर विकसित राजस्थान में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर एडीएम, एडीशनल एसपी, सीईओ, नगरपरिषद आयुक्त, सीडीईओ सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
आज रहेंगे ये कार्यक्रम
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी 13 दिसम्बर को नगरपरिषद ऑडिटोरियम में जिला विकास प्रदर्शनी एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading