
24 न्यूज अपडेट, स्टेट डेस्क। कोटा में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी लेकिन 4 पेज का जो सुसाइड नोट मिला उसमें लिखा कि मेरी आखिरी ख्वाहिश है कि मेरा जनाजा उसके घर के आगे से निकले, उसने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया। पुलिस ने बतया कि चेचट इलाके में रविवार को दानिश (25) पुत्र छोटू खां ने मौत को गले लगा लिया। वह एक लड़की से एक तरफा प्यार करता था। लड़की की शादी होने वाली थी। लड़की के परिजनों ने इस युवक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया जिससे आहत थे। 4 पेज का सुसाइड नोट लिखा व वीडियो बनाया। युवक मजदूरी करता था। पिता स्कूल बस पर ड्राइवर और छोटे भाई का साहिल का सैलून है।
सुसाइड नोट में दानिश ने लिखा
मेरा नाम दानिश है। मैं आज जो कदम उठा रहा हूं। उसका जिम्मेदार मेरा सच्चा प्यार करीना (बदला हुआ नाम)…..इस लड़की ने मेरा सब कुछ उजाड़ दिया। मुझे आज इस हालत में लाकर खड़ा कर दिया। मैं बहुत ज्यादा डिप्रेशन में हूं। इसने और इसके घरवालों ने मुझ पर झूठा केस लगा रखा है ,जबकि मैं बेकसूर हूं। मोबाइल भी इसने दिया था, इसके भाई का और बोल रही है कि मैंने इसको धमकी दी कि मैं इसके मम्मी-पापा को जान से मार दूंगा। ये झूठ है। न ही मैं इसके होने वाले पति को जानता हूं। मैं पुलिस के अधिकारियों से कहना चाहता हूं, मेरी मौत की जिम्मेदार रूबीना और उसका भाई है। तीन दिन से मेरे पिता इनके हाथ जोड़ रहे हैं। मेरी आखिरी विश पूरी करना। मेरा जनाजा इसके घर के आगे से निकले। उसको और उसके घर वाले देखें कि एक मां ने अपना जवान बेटा खो दिया। वीडियो में उसने कहा कि ’वो मोबाइल मेरी गर्लफ्रेंड की बहन ने मुझे दिया था। उन्होंने मुझे डिप्रेशन में डाल दिया है। जिस कारण मैं गलत कदम उठा रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी गर्लफ्रेंड और उसके परिवार वाले हैं। मेरा मोबाइल पुलिस के पास है। जिसमें मेरे मोबाइल का पासवर्ड ’’’’’’ है। मोबाइल में एक कैलकुलेटर का ऐप लॉक है। जिसका पासवर्ड ’’’’’ है। उसको आप खोल कर मेरा वीडियो देखना, आपको सब सच पता चल जाएगा।’
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.