उदयपुर। मौत के कुएं में स्टंट करने के दौरान हादसा हो गया। मेले में कुएं के अंदर चक्कर काट रही स्टंट कार का टायर फट गया। कार नीचे आ गिरी, इसमें कार की खिड़की से निकल कर स्टंट कर रहे युवक-युवती घायल हो गए। जिनका ऋषभदेव सरकारी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया। कार की स्टेरिंग भी ऑटोमेटिक मोड पर थी। घटना ऋषभदेव के गुरुकुल समुदाय ग्राउंड में चल रहे मेले में बीती रात करीब 9 बजे की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। ऋषभदेव एसडीएम जवाहर राम चौधरी ने बताया कि आयोजकों ने मेले की लिखित में अनुमति तो ली थी लेकिन ये मुझे ध्यान नहीं कि उसमें मौत के कुएं का शो भी शामिल था या नहीं। हमने आयोजकों को नियमानुसार पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के मेला संचालन के निर्देश दिए थे। वहीं) इस मामले में ऋषभदेव नगरपालिका के अधिशाषी अभियंता दुर्गेश रावल ने बताया कि हमने इनसे लिखित में पहले ही लिखवाया लिया था कि स्टंट करते वक्त किसी भी तरह की घटना की जिम्मेदारी उनकी स्वयं की होगी। हमने आगे के लिए भी उसको पवंद किया है। जोरदार धमाके के साथ कार का टायर फटा और युवक-युवती कार समेत नीचे आ गिरे। वीडियो में नजर आ रहा है कि 2 बाइक के साथ-साथ पीछे एक कार भी गोल चक्कर काट रही है। अचानक कार का टायर फट जाता है और युवक-युवती कार समेत नीचे गिर जाते हैं। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, कार चालक और उसमें सवार एक युवती घायल हो गए। जिन्हें तुरंत ऋषभदेव सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। बता दें, भगवान ऋषभदेव की जन्मोत्सव उपलक्ष्य में यहां हर साल तीन दिवसीय मेला भरता है जिसमें नाव, ड्रेगन, चकरी-डोलर सहित कई तरह की झूले लगते हैं और बड़ी संख्या में विभिन्न स्टॉल्स लगाई जाती हैं।
ऑटोमेटिक सेट थी स्टेयरिंग
मेले का गुरुवार को अंतिम दिन है लेकिन घटना के बाद से मौत के कुएं के शो को बंद कर दिया गया है। बाकी चकरी-डोलू चालू हैं। इस कुएं की ऊंचाई करीब 25 फीट और चौड़ाई 30 फीट है। यहां मारुति 800 कार में एक युवक और युवती सवार थे। कार चलाते वक्त करीब 50 से 60 की स्पीड थी। युवक आगे ड्राइवर सीट पर खड़ा था और खिड़की से अपना शरीर कमर तक बाहर निकाले हवा मे हाथ हिला रहा था। इसी तरह युवती भी पीछे वाली सीट पर खड़ी होकर स्टंट कर रही थी। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड को तकनीकी रूप से स्टेबल किया हुआ था। यानी स्टेयरिंग को हाथों से ऑपरेट नहीं किया जा रहा था।
मौत के कुएं में स्टंट करते कार गिरी, नीचे आ गिरे युवक-युवती

Advertisements
