Advertisements
सलूंबर। कला क्षेत्र में समाज की उभरती प्रतिभा क्रिश भट्ट निवासी सैपुर (सराड़ा) जिला सलूंबर के द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई। जिस पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सोशल मीडिया पर अपलोड की गई कलाकार द्वारा बनाई गई तस्वीर से प्रभावित हो गए और अपने जन्मदिन पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने आर्टिस्ट क्रिश भट्ट व उनके बड़े भाई प्रिंस भट्ट को उनके द्वारा बनाई गई तस्वीर उपहार में चाहने हेतु दोनों भाइयों को सिटी पेलेस आमंत्रित किया। जिस पर दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ सिटी पैलेस गए और मेवाड़ को अपनी हाथों की कलाकारी दिखाई और उन्हे भेंट की । उसके बाद लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने उभरती प्रतिभा आर्टिस्ट क्रिश भट्ट को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

