24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा । नगर से जुडी मेधावी छात्रा दिव्या मोदी का जोधपुर हाई कोर्ट में एलआर के पद पर चयन हुआ है। श्याम सुंदर मोदी की लाडली पोत्री दिव्या मोदी के कानून के क्षेत्र से जुड़े इस पद पर चयन होने पर न केवल मोदी परिवार वरन समाज व नगर का भी नाम रोशन किया है। इस खुशी को साझा करते हुए पिता अजय कुमार मोदी ने बताया कि बिटिया दिव्या की शुरू से ही कानून की पढ़ाई में रुचि थी और इसी के चलते उसने इंदौर से एलएलबी और एलएलएम की परीक्षा दी है और हाल ही जोधपुर हाई कोर्ट में उसका एलआर के पद पर चयन हुआ है। उन्होने बताया दिव्या को जोधपुर हाई कोर्ट के न्यायाधिपति के साथ काम करने का मौका मिली है जो पूरे परिवार व समाज के लिए गौरव का विषय है साथ ही उम्मीद जताई है कि भविष्य में कानून के क्षेत्र में ओर भी बड़ी उपलब्धिया प्राप्त कर आसमां की नई ऊंचाइयां जरूर छूएगी। दिव्या मोदी ने इस उपलब्धी का श्रेय पिता अजय कुमार मोदी मॉ अलका मोदी दीदी गुंजन और जीजू राहुल बक्षी व परिजनो को दिया है बहरहाल दिव्या मोदी की उपलब्धी के समाचार मिलते ही मार्बल व्यवसायी पिता अजय मोदी को शुभचिंतकों की लगातार शुभकामनाएं मिल रही है। इस सफलता के लिये मेधावी दिव्या मोदी को ढेरो शुभकामनाएं व बधाईं ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.