Site icon 24 News Update

माही डेम हो गया फुल, कभी भी खुल सकते हैं गेट, चेतावनी का बजा हुटर

Advertisements


24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। आज की रात माही डेम छलकने की खुशियां देने वाला है। इसका फरमान आ चुका है। आज अधिशासी अभियंता ने रात को 9 एक बजे आदेश जारी कर  कहा है कि माही बांध में जल स्तर 280 मीटर तक पहुंच गया है। बताया गया है कि कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है। माही डेम केचमेंट एरिया में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे पानी भी तेजी के साथ डेम में आ रहा है। किसी भी समय गेट खोलने का फैसला लिया जा सकता है। अधिशासी अभियंता प्रकाशचंद्र रेगर का आदेश आ गाय है व चेतावनी है कि डाउनस्ट्री में किसी भी प्रकार की गतिविधि ना करें व बचाव के उपाय करें। 77 टीएमसी कुल भराव क्षमता में अब तक 69.45 टीएमसी पानी आ चुका है।

Exit mobile version