Site icon 24 News Update

मावली में मदरसे को आवंटित जमीन को जंगी प्रदर्शन के बाद भूमि निरस्त करने की अनुशंसा

Advertisements

4 न्यूज अपडेट. उदयपुर। कांग्रेस सरकार में मदरसे को आवंटित जमीन को लेकर आज सर्व समाज ने मावली में जंगी धरना-प्रदर्शन किया। मावली बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग पहुंचे। हनुमान-चालीसा का पाठ किया और राम धुन गाई। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया इस बीच चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी प्रदर्शन में शामिल हुए व बताया कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की गई थी उसे निरस्त किया जाए। इसके लिए अब्दुल रहमान प्रकरण का हवाला दिया गया। कहा गया कि आवंटित जमीन के आसपास हिन्दू मंदिर और श्मशान भी हैं, ऐसे में इस जमीन का आवंटन खारिज किया जाना चाहिए। करीब 6 गांवों के लोगों के जंगी प्रदर्शन के बाद उदयपुर कलेक्टर ने संयुक्त शाशन सचिव राजस्थ्व ग्रुप तीन को उदयपुर कलेक्टर ने पत्र लिख कर भूमि आवंटन निरस्त करने की अनुशंसा की । इसमें जल भराव व कानून व्यवस्था को कारण बताते हुए अनुशंसा की गई है। विहिप की ओर से कहा गया कि मावली में 2021 में आराजी संख्या 5330, 1745 और आराजी संख्या 5331, 1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसे के लिए मावली नगर परिषद के सामने जमीन आवंटित की गई है। जमीन जलभराव क्षेत्र में होने के कारण अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है। भूमि पर श्मशान की भूमि और मंदिर हैं। सुबह ज्ञापन दिया गया व उससे पहले मावली पुराने बस स्टैंड पर 12 बजे तक हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और भजन गाए गए। रैली के रूप में आए लोगों ने ज्ञापन दिया।

Exit mobile version