24 न्यूज अपडेट उदयपुर. उदयपुर जिले के कुराबड़ पंचायत समिति के भल्लो का गुड़ा ग्राम पंचायत के करगेट आबादी क्षेत्र की जमीन वन विभाग को आवंटन की जाने वाली भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण कलेक्ट्री के बाहर काफी देर तक डेट रहे कलेक्टर और संभागीय आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी । वार्डपंच घनश्याम सालवी ने बताया कि करगेट जमीन जो वन विभाग को आवंटित की जा रही है उस जमीन पर आदिवासी लोगों के मकान है और उनके बाड़े भी बने हुए हैं साथ ही पशुओं के चरने के लिए भूमि भी है।ग्रामीण वहा कृषि योग्य भूमि बनाकर खेती कर रहे हैं लेकिन अब ग्रामीणों को जानकारी मिली कि उस जमीन की किस्म को परिवर्तन कर वन विभाग को देने की तैयारी की जा रही है जिससे अगर वन विभाग को आवंटित होती है तो ग्रामीणों को भूमि, मकान ,कृषि भूमि और पशुओं को चराने की भूमि से वंचित होना पड़ेगा और उन्हें दर दर भटकना पड़ेगा। ग्रामीणों का कहना है कि उस जमीन पर पक्के मकान भी बने हुए और विद्युत कनेक्शन भी अपने नाम से ले रखे हैं और कृषि भूमि बनाकर कुछ लोग वर्षों से खेती कर रहे हैं और वहां पर एक बांध भी बना हुआ जो सरकारी योजना के तहत लोगों के लिए बनाया गया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि जो जमीन वन विभाग को आवंटित की जा रही है उसे जल्द निरस्त कर ग्रामीणों को राहत दिलाई जाए। अगर वन विभाग के अलॉटमेंट के प्रस्ताव को खारिज नहीं किया जाता है तो ग्रामीण सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना को मजबूर होंगे।
भल्लो का गुड़ा करगेट की जमीन वन विभाग को आवंटित करने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप आवंटन निरस्त करने की उठाई मांग

Advertisements
