24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सुराणा पर जानलेवा हमले का समाचार मिल रहा है। घटना आज साढे बारह बजे की बर्ता जा रही है। कपिल सुराणा मार्बल प्रोसेसर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष से अज्ञात युवकों ने उनकी कार को रोक कर कर दी सरियों से मारपीट। जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं कपिल सुराणा। सुराणा को पारस हैल्थ हॉस्पटल में करवाया गया है भर्ती। आपको बता दें कि उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सुराणा किसी काम से भुवाणा से अंबेरी की ओर जा रहे थे। पेट्रोल पम्प के पास कुछ युवक दूसरी कार में आए और उनकी कार को गाडी आगे लगा कर अचानक रूकवा दिया। कार व उतरते ही युवकांं ने सरियों से ताबडतोड हमला कर दिया। हमले में गाडी के कांच टूट गए ओर सुराणा को गंभीर चोटें आई। बताया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का हो सकता है। हमलावरों को सुराणा ने पहचान लिया है लेकिन पुलिस जांच के बाद ही नामों का खुलासा किया जाएगा। हमले के वक्त कार में अकेले थे सुराणा। सुराणा का किसी से पुराना झगडा भी चल रहा है। लोढा पेट्रोल पम्प से आगे हुई यह वारदात। फॉच्ूर्यनर में सवार थे कपिल सुराणा। सुराणा के सिर, जबडे व हाथ पर लगी है गंभीर चोटें। हादसे के बाद सूचना मिलते ही मार्बल इंडस्ट्री के सभी पदाधिकारी अस्पताल पहुंच चुके हैं। परिजन भी अस्पताल पहुंचे हैं व चल रहा है उपचार।
मार्बल प्रोसेसर्स ऐसोसिएशन अध्यक्ष कपिल सुराणा पर जानलेवा हमला, हुए गंभीर घायल

Advertisements
