24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मार्बल प्रोससर्स समिति के अध्यक्ष व लघु उद्योग भारती के सचिव कपिल सुराणा पर हुए जानलेवा हमले के 24 घंटे बाद भी पुलिस अब तक हमलावरों की पहचान नहीं कर पाई और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। हमलावर किसकी शह पर वारदात को अंजमा देने आए थे उसके चर्चे पूरे शहर औैर उद्योग जगत में हो रहे है। कुछ पावरफुल हैविवेट पॉलिटिशियन, जमीन माफिया का नेक्सस और प्रशासनिक शह की अपुष्ट बातें सामने आ रही हैं। देलवाड़ा में पुश्तैनी जमीनों का विवाद, उसके बाद कोर्ट केस से उपजा फस्ट्रेशन और दबंगई से सब कुछ हासिल कर लेने के प्रयासों के भी खूब चर्चे उद्योग जगत की जुंबां पर है। कहा जा रहा है कि यह केवल विंडिकेटिव हमला था जिसके माध्यम से हमलावरों के आका यह संदेश देना चाह रहे हैं कि सुराणा अपना पक्ष खुद कमजोर कर दें या फिर कदम पीछे हटा लें। सुराणा के स्टाफ पर पहले भी हमले हो चुके हैं मगर उनमेंं भी पुलिस की एफआर लग गई। अब सवाल उठ रहे हैं कि चुनाव में जानलेवा हमले और दबंगई के मामले सामने आने के बाद भी पुलिस और प्रशासन इस मामले में सुस्त क्यों है। उतना चौकस, सतर्क और त्वरित कार्रवाई वाला रवैया क्यों नहीं अपना रहा है जितना कि आम तौर पर दिखाई देता है। इसके साथ ही सुराणा को हॉस्पिटल में ही सुरक्षा क्यों प्रदान नहीं की गई है।
इधर, कपिल सुराणा की हालत खतरे से बाहर बताई ज रही है। उनके हाथ में फ्रेक्चर है। सिर पर गहरी चोट के बाद काफी ब्लड लॉस होना बताया गया है। सुराणा से मिलने वालां का तांता लगा हुआ है व उद्योग जगत में चर्चा है कि उद्यमियों को इस तरह से धमका कर दबंगई की तो पूरे उदयपुर जगत का ईज ऑफ डूइंग बिजनेस वाला माहौल ही खराब हो जाएगा। विदेश में नौकरी कर रह विनम्र स्वभाव के सुराणा उदयपुर लौट कर अपना पुश्तैनी व्यवसाय संभाल रहे हैं, उनका शत प्रतिशत एक्सपोर्ट का बिजनेस है। हॉस्पिटल में कपिल से मिलने आने वालों का कहना है कि हमला करने व करवाने वालों के कई नाम लोगों की जुबां पर कई नाम हैं। पुलिस को तत्काल बिना किसी दबाव के मामले की जांच कर हमलावरों की गिरफ्तारी करते हुए उन लोगों के नाम सामने लाने चाहिए जो पर्दे के पीछे से खेल खेल रहे हैं।
इधर, जानलेवा हमले के विरोध में आज लघु उद्योग भारती के बैनर तले उद्यमियों ने आईजी को ज्ञापन सौंप कर हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि कपिल सुराणा हमारे संगठन के सचिव हैं और इन पर कतिपय गुंडो ने जानलेवा हमला किया है जिससे वह घायल हो गए हैं । उनका अस्पताल में इलाज जारी है। उन्होंने ज्ञापन देककर अपील की है कि इस हमले में शामिल हमलावरों और इस हमले के षड्यंत्रकर्ताओ को जल्द गिरफ्तार कर सुराणा को सुरक्षा प्रदान की जाए अन्यथा लघु उद्योग भारती द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रदर्शन करेगा। मार्बल प्रोसेसर्स समिति के एक्स प्रेसिडेंट व उद्योग प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजय गोधा ने कहा कि हमारे साथी पर कातिलाना हमले से हम स्तब्ध है। हम तो पुलिस से यह अपेक्षा कर रहे थे कि पुलिस हमला करने वालों को अरेस्ट कर देगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। पहले भी कपिल के स्टाफ पर हमला हुआ मगर पुलिस ने एफआर लगा दी। प्रशासन मामले को समेटने की कोशिश में है। हम व्यापारी हैं कोई मसल पावर तो ले नहीं सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में हरीओम पालीवाल गिर्वा इकाई लघु उद्योग भारती अध्यक्ष, सीमा पारीख, लघु उद्योग भारती महिला इकाई अध्यक्ष, पिंकी मांडावत, नीता मेहता, रीना राठौड महिला उद्यमी, दीपक चौधरी महेंद्र मांडावत, अनिल कटारिया, अरविंद अग्रवाल, राजेश शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा ओम दवे, सिद्धार्थ लड्ढा, बाबू चोरडिया सुशील सिंघवी यशवंत मंडावरा व अन्य मार्बल व लघु उद्योग भारती सदस्य मौजूद थे।
सुराणा के हमलावरों पर कार्रवाई नहीं होने से उद्योग जगत में आक्रोष, हैविवेट पॉलिटिशियन और जमीन माफिया पर शक की सूई

Advertisements
