Advertisements
24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। उदयपुर में हुई 68वीं जिला स्तर 17- वर्ष छात्र आर्टिस्टिक योगा में सेंट एंथनी स्कूल के छात्र मानव कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है मानव 26 सितंबर से 2 -9-24 तक होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा बीकानेर में भाग लेगा। मानव राजस्थान विद्यापीठ में शारीरिक शिक्षक एवं योग प्रशिक्षक डॉ रोहित कुमावत के पुत्र हैं।

