Site icon 24 News Update

मानवता की मिसाल : कथौड़ी परिवार के लिए राहत का पैगाम लाया अग्रवाल परिवार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर जिले के गोगुंदा क्षेत्र के पड़ावली गांव में चार दिन पहले आदिवासी कथौड़ी परिवार के केलूपोश मकानों में आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। घर की दीवारें और छत तक आग की भेंट चढ़ गई। अब बचा है तो सोने के लिए धरती और ओढ़ने के लिए आसमा। आग की चपेट में आने से चारों मकान में रखा घरेलू सामान, खाद्य सामग्री और नकदी भी जलकर राख हो हो गए। उदयपुर के राकेश अग्रवाल और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को जब इसके बारे में पता चला तो उनका मन द्रवित हो गया। चारों ही कथौड़ी परिवार की मदद के लिए वे दौड़े चले आए। अग्रवाल परिवार की ओर से चारों परिवार के लोगों की आर्थिक मदद के साथ उन्हें ग्रीन नेट, राशन सामग्री, आवश्यक घरेलू सामान, कपडे और अन्य वस्तुए उपलब्ध करवाई। अग्रवाल परिवार की ओर से मिली इस मदद से कथौड़ी परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी छा गई।

Exit mobile version