Site icon 24 News Update

उदयपुर: बापूबाजार में शोरूम में लगी आग, परिवार को सुरक्षित निकाला गया

Advertisements

उदयपुर। बापूबाजार स्थित सिल्वर टाइम हाउस घड़ी शोरूम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शोरूम मालिक निकेश वलवानी का परिवार इसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहता था, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, आग के कारण शोरूम में भारी नुकसान हुआ है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ग्राउंड प्लस थ्री मंजिला इस इमारत में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर घड़ी का शोरूम है, जबकि दूसरे फ्लोर पर वलवानी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। आग लगने का आभास होने पर वलवानी ने जब बाहर देखा, तो पूरे परिसर में धुआं भर चुका था।

पड़ोसी की छत से सुरक्षित बाहर निकाला

आग की वजह से वलवानी का परिवार घर में ही फंस गया था। ऐसे में सूरजपोल थाना पुलिस के वीरम सिंह और भावेश गुर्जर ने तत्परता दिखाते हुए पड़ोसी की छत के जरिए वलवानी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गैस टंकियों से बड़ा हादसा टला

नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी और फायर ऑफिसर शिवराम मीणा की देखरेख में दमकल टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। पहले शोरूम का शटर तोड़कर ग्राउंड फ्लोर की आग पर काबू पाया गया, फिर स्नॉर्कल लैडर की मदद से ऊपरी मंजिल की आग बुझाई गई।
वलवानी के निवास वाले फ्लोर पर दो गैस टंकियां भी रखी थीं, जिन्हें फायर टीम ने समय रहते बाहर निकाल लिया। यदि आग गैस टंकियों तक पहुंच जाती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम में रखे सामान का बड़ा नुकसान हुआ है। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है और फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट पर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें।

उदयपुर: बापूबाजार में शोरूम में लगी आग, परिवार को सुरक्षित निकाला गया

उदयपुर। बापूबाजार स्थित सिल्वर टाइम हाउस घड़ी शोरूम में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। शोरूम मालिक निकेश वलवानी का परिवार इसी बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहता था, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, आग के कारण शोरूम में भारी नुकसान हुआ है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। ग्राउंड प्लस थ्री मंजिला इस इमारत में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर घड़ी का शोरूम है, जबकि दूसरे फ्लोर पर वलवानी अपने परिवार के साथ निवास करते हैं। आग लगने का आभास होने पर वलवानी ने जब बाहर देखा, तो पूरे परिसर में धुआं भर चुका था।

पड़ोसी की छत से सुरक्षित बाहर निकाला

आग की वजह से वलवानी का परिवार घर में ही फंस गया था। ऐसे में सूरजपोल थाना पुलिस के वीरम सिंह और भावेश गुर्जर ने तत्परता दिखाते हुए पड़ोसी की छत के जरिए वलवानी परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

गैस टंकियों से बड़ा हादसा टला

नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर बाबूलाल चौधरी और फायर ऑफिसर शिवराम मीणा की देखरेख में दमकल टीम ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। पहले शोरूम का शटर तोड़कर ग्राउंड फ्लोर की आग पर काबू पाया गया, फिर स्नॉर्कल लैडर की मदद से ऊपरी मंजिल की आग बुझाई गई।
वलवानी के निवास वाले फ्लोर पर दो गैस टंकियां भी रखी थीं, जिन्हें फायर टीम ने समय रहते बाहर निकाल लिया। यदि आग गैस टंकियों तक पहुंच जाती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम में रखे सामान का बड़ा नुकसान हुआ है। इलाके में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है और फायर ब्रिगेड की टीम अलर्ट पर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना दें।

Exit mobile version