24 न्यूज अपडेट.जयपुर। राजस्थान में सर्दी ने पांव जमा लिए है। माउंट आबू 0 डिग्री पर, बारिश-कोहरे-शीतलहर की तिकड़ी धूम मचा रही है व खूब धुजा भी रही है। मौसम विभाग बता रहा है कि अब 31 तक राहत नहीं मिलनी है। इस बीच में मावठ का दौर भी आता रहेगा। 22 जनवरी से राजस्थान में वेदर सिस्टम एक्टिव होगा जिससे उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान किया गया है। कल 24 जिलों में कोहरे और 4 जिलों में शीतलहर का असर रहा। माउंट आबू में गुरुवार रात पारा कई जगह पर शून्य पर पहुंच गया। ओवरऑल तापमान 0.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। उदयपुर में लगातार कोहरा व बादल बने हुए हैं। ठंडी हवाओं का जोर है। शीतलहर कर असर है। गांव में घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है। अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर जिले में रहा। जैसलमेर में 23.4, जोधपुर में 23.8, बीकानेर में 22.2, उदयपुर में 22.4, कोटा में 16.1, अजमेर में 21.4, जयपुर में 19.2, चित्तौड़गढ़ में 22, जालोर में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग की सूचना में बताया गया है कि राज्य में कहीं-कहीं पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया। आज उदयपुर सहित अन्य जिलों में कोहरे का अलर्ट है। उदयपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री रहा। डूंगरपुर 12.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 10 डिग्री रहा।
माउंट आबू 0 डिग्री पर, बारिश-कोहरे-शीतलहर की तिकड़ी मचा रही धूम, 31 तक राहत नहीं

Advertisements
