24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। अब राजस्थान में घने कोहरे का साम्राज्य है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। मावठ के बाद पूर्वी हवाओं ने मौसम में ठिठुरन बढ़ा दी है। आज भी सुबह से कई शहरों में घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं कहीं पर तो विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। रेलगाड़ियों तक की लाइटें जलानी पड़ रही है। उदयपुर में आज मौसम अपेक्षाकृत खुला हुआ है व धुंध कम नजर आ रही है। दोपहर बाद धूप भी खिली हुई है। अल सुबह से कोहरा छाए रहने के कारण सैलानी भी मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। शनिवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई. राज्य में अनेक स्थानों पर घने से अतिघना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस सिरोही में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आज 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट है। जबकि राजस्थान के 28 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। अगले तीन दिन तापमान और गिरेगा. रविवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.। कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, टोंक, नागौर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और बीकानेर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी है। मैदानी भागों में वाहनों के शीशों और सीट्स पर बर्फ की परत जम रही है। सिरोही के तापमान में दो दिनों में 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन कई स्थानों पर -1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया. इस बीच न्यू ईयर मनाने के लिए गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं।
देश का मौसम देखें तो र्फबारी, ओलावृष्टि और बारिश से पूरा देश ठिठुर गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों पर साल का सबसे भारी हिमपात हुआ। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 8 इंच, गांदरबल में 7 इंच, सोनमर्ग में 8 इंच बर्फ गिरी। वहीं, पहलगाम में 18 इंच बर्फ गिरी। श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद हो गया है। यहां करीब 1200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी हुई हैं। खराब मौसम के कारण रविवार को लगातार दूसरे दिन श्रीनगर एयरपोर्ट बंद है। रेलवे यातायात भी बाधित हुआ है। उधर, हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात बर्फीला तूफान चला। 24 घंटे में रोहतांग के नॉर्थ और साउथ पोल पर 3 फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। अटल टनल पर आवाजाही बंद कर दी गई है। दूसरी ओर, राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश हुई। दिल्ली में शनिवार सुबह तक एक दिन में 41.2 मिमी बारिश हुई। यह दिसंबर में 101 साल में एक दिन में होने वाली सर्वाधिक बारिश है। मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में तेज बारिश और ओले गिरे। भोपाल में शनिवार को हुई 17उउ (पौन इंच) बारिश ने नया रिकॉर्ड बनाया। यह 5 साल बाद दिसंबर में एक दिन में हुई सबसे ज्यादा बारिश है।
राजस्थान में मावठ के बाद अब कोहरे और शीतलहर का जोर, जारी हुआ नया अलर्ट, पहलगाम में 18 इंच बर्फ गिरी, श्रीनगर-जम्मू हाईवे बबंद, 1200 से ज्यादा गाड़ियां फंसी

Advertisements
