24 न्यूज अपडेट बांसवाड़ा। कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में विवाहित महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज करवाया गया है। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में शनिवार रात पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया जिसमें एक तांत्रिक समेत 5 लोगों का आरोपी बनाया गया है। इंचार्ज सवाई सिंह ने बताया कि गांव की महिला ने बांसवाड़ा के तांत्रिक समेत 5 लोगों के खिलाफ रेप, अश्लील वीडियो बनाने, निकाह करने का दबाव बनाने, उसका व बेटियों का धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है। मुख्य आरोपी रशीद मकरानी किराए पर कार चलाता है। उसकी कार में महिला किसी काम से दो बार कहीं गई व इस दौरान रशीद ने महिला को चंगुल में फंसा लिया। तीसरी बार डॉक्टर को दिखाने बांसवाड़ा से कार में गुजरात गई तो अरोप है कि नशीला पदार्थ खिलाकर एक होटल में रेप किया। रशीद के साथ ही उसका जीजा रशीद, वसीम और मडू आदि ने रेप के दौरान फोटो व वीडियो बना लिए। सोशल मीडिया पर शेयर करने की धमकी देकर आरोपी पति की गैर मौजूदगी में घर आकर रेप किया। महिला के पति ने जब पत्नी के मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो फोटो देखे तो पत्नी ने ब्लैकमेल किए जाने की बात कही। महिला ने आरोप लगाया कि रशीद तांत्रिक के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश रच रहा था। जीजा रशीद को उसने पहचान के लिए महिला के पति के फोटो भेजे थे। महिला को धर्म परिवर्तन की धमकी दी गई व ऐसा नहीं करने पर पति की हत्या की बात कही गई।
महिला से होटल में रेप, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले तांत्रिक समेत 5 पर एफआईआर

Advertisements
