24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के बापूबाजार में महिला को बातों में लगा कर दो बदमाश उससे कैश और गोल्ड ले उड़े। यह वाकया सीसी टीवी फुटेज में भी कैद हो गया है। महिला को बातों में ऐसा फंसाया या आमजन की भाषा में हिप्नोटाइज कर लिया कि उसने अपने पास रखा सोना, मोबाइल और कैश बदमाशों को दे दिया। घटना उदयपुर में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे की है। मामला उदयपुर के सूरजपोल पुलिस थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार देहलीगेट चौराहा से बापूबाजार की तरफ टर्न लेते ही घड़ी की शॉप के बाहरघटना हुई। घटना की शिकार हुई उदयपुर के न्यू भूपालपुरा स्थित सौरभ एनक्लेव अपार्टमेंट निवासी रेखा पत्नी दीपक जैन के साथ हुई। रेखा उस समय अपने घर से पति के हाथीपोल स्थित हार्डवेयर की शॉप पर टिफिन देने गई थी। शाम को दुकान से वह घर जाने से निकली तब करीब पौन किलोमीटर दूर देहलीगेट चौराहा पर उतर कर किराना का सामान लेने गई। उस समय उसके साथ यह घटना हुई। बदमाश ने उसको अपने वश में ऐसे किया कि रेखा के सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल उससे ले गए। बापूबाजार में महिला को बातों में लगाने के बाद दोनों बदमाश ऑटों में सवार होकर निकले। सीसी टीवी फुटेज में दिखाई दिए। रेखा ने बताया कि दो जनों ने उसे रोका और पूछा कि वह कभी मथुरा गई हैं? महिला ने इनकार किया तो बदमाशों ने पूछा कि वह किस भगवान को मानती है? रेखा ने कहा कि वह भगवान महावीर स्वामी को मानती है। इस बीच उन्होंने उनके सिर पर हाथ रखा और वह सुध-बुध खो बैठी। इसके बाद उनके कहने पर सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, चेन, पर्स और मोबाइल दे दिए। पर्स में 1100 रुपए थे। थोड़ी देर बाद बदमाश वहां से चले गए और रेखा जब सामान्य हुई तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। रेखा के पति दीपक जैन ने बताया कि पत्नी सामान्य हुई तब उसने बताया कि उनके हाथ में लिक्विड था। उन्होंने उसका छिड़काव उसके सिर और हाथ पर किया और उसके बाद करीब 15 मिनट तक उसे कुछ पता नहीं चला। उसे बीच में दो मिनट पूर्व दिशा में भेजा था। बातचीत के दौरान जो साथ में एक अन्य व्यक्ति था वो बार-बार मुख्य बदमाश के पांव छू रहा था और कह रहा था ये गुरु है, आप भगवान के मंत्र पढ़ें।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.