प्रोजेक्ट सक्षम सखी: 51 करोड़ के ऋण वितरण और करीब डेढ़ करोड़ की बिक्री के साथ रचा नया इतिहास

राजीविका राजसखी मेले में जिले ही नहीं, राज्य के विविध हिस्सों से अपने उत्पाद लाकर जुटी एसएचजी की महिलाएं

जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों से महिलाएं बन रही स्वावलंबी

राजसमंद 1 मार्च। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने शनिवार को तीन दिवसीय राजसखी होली मेले का भव्य शुभारंभ किया।

राजीविका के राजसखी होली मेले के दौरान जिले ने एक नया इतिहास रचा। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में प्रशासन द्वारा संचालित ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत हुए समन्वित प्रयासों से पहली बार एक ही दिन में एडवांस ऑर्डर सहित कुल लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए के उत्पादों की बिक्री और लगभग 51 करोड़ रुपए के लोन विभिन्न बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूहों को सौंपे गए। जिला प्रशासन के प्रयासों से राजीविका राज्य स्तर से गुलकंद, गुलाल और ठंडाई हेतु 72 लाख 75 हजार का एडवांस ऑर्डर भी महिलाओं को मिला है। महिलाओं को जब एक ही मंच पर विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला तो उनके चेहरे भी खिल उठे।

तीन दिवसीय राज सखी होली मेले भव्य शुभारंभ शनिवार सुबह द्वारकेश वाटिका में हुआ, जो सोमवार सायं तक चलेगा। उदघाटन कार्यक्रम में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, एडीएम नरेश बुनकर आदि मौजूद रहे। बड़ी संख्या में स्थानीय जन मौजूद रहे। सांसद महिमा मेवाड़ ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ साथ स्वरोजगार के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं जो सराहनीय है। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि सरकार महिलाओं के सर्वांगीण कल्याण को लेकर प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है, लखपति दीदी योजना से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का भविष्य निखरा है और वे अधिक स्वावलंबी बनी है। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि महिलाओं की भूमिका परिवार में सर्वाधिक अहम होती है, जब महिलाएं सशक्त होंगी तो देश भी सशक्त होगा। इसी तरह कलक्टर ने प्रोजेक्ट सक्षम सखी के तहत किए अभिनव प्रयासों की जानकारी साझा की।

योजनाओं के लाभ के साथ मिला क्रेडिट लिंकेज:

समारोह में केंद्र एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं से भी एक ही मंच पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को लाभान्वित किया गया। विभिन्न बैंकों और राजस्थान महिला निधि से राजीविका के 1052 समूहों को 27.65 करोड़, जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के 26 लाभार्थी को 11.51 करोड़, डॉ भीम राव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना से 5 लाभार्थी को 5.36 करोड़, पीएम विश्वकर्मा में 300 लाभार्थी को 3 करोड़, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में 14 लाभार्थी को 63 लाख, निगम योजना के 57 लाभार्थी को 52 लाख, गोपाल क्रेडिट योजना में 115 लाभार्थी को 40 लाख, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना में 10 लाभार्थी को 95 लाख रुपए सहित विभिन्न योजनाओं में कुल 50 करोड़ रुपए से अधिक राशि का ऋण वितरण कर क्रेडिट लिंकेज दिया गया।

राजस्थान महिला निधि की स्कूटी ऋण योजना में कविता मालवीय, रेखा कंवर, आमना बानो और रेखा देवी को स्कूटी की प्रतीकात्मक रूप में चाबी भेंट की। लखपति दीदी योजना अंतर्गत इंडियन बैंक की सरदारगढ़ शाखा ने 133 महिलाओं को उद्यम स्थापित करने हेतु 1.19 करोड़ की राशि ऋण के रूप में प्रदान की।

नाबार्ड की सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत ग्राम सकरोदा ब्लॉक आमेट में जुट उत्पाद के दिए गए प्रशिक्षण में सफल उद्यमियों में रेखा राव, पारस कंवर और जशोदा कंवर को प्रमाण पत्र वितरित किए।

ग्रामीण अंचल के तरह तरह के उत्पाद बिके:

डीपीएम डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि आयोजन के तहत एक ही स्थान पर राजीविका (स्वयं सहायता समूहों) की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार गुणवत्ता पर खरे विविध प्रकार के आकर्षक उत्पादों की बम्पर बिक्री हो रही है। हल्दीघाटी के प्रसिद्ध चैत्री गुलाब से निर्मित गुलकंद, गुलाब जल, शरबत एवं अन्य उत्पाद बिक्री हेतु रखे गए हैं।

अचार, मसालों, जूट बैग, फाइल कवर, टेराकोटा मिट्टी के उत्पाद, हैंड वॉश, डिशवॉश, फिनाइल, सेनेटरी पेड आदि कई सामान उचित दाम पर उपलब्ध हैं। आमजन अपने परिवार के साथ ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार इन उत्पादों को खरीद सकते हैं।

डीपीएम ने बताया कि कार्यक्रम में 450 रुपए का एक होली गिफ्ट हैम्पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके तहत हैंडमेड बैग में सीताफल, नीम पत्तियों, गुलाब, चुकंदर, पलाश, मैरीगोल्ड, संतरे के छिलकों से निर्मित 4 विविध रंगों के हर्बल गुलाल 100-100 ग्राम, ठंडाई 100 ग्राम, गुलाब जल 100 मिली, हर्बल ऑर्गेनिक सोप 125 ग्राम दिया जा रहा है। आमजन सोमवार तक मेले का लुत्फ उठा सकते हैं।

कई जिलों की दिखी झलक :

राजसखी मेले के दौरान जयपुर से ब्लॉक प्रिंट शर्ट, हैंडमेड बैग्स, पाली से सोजत मेंहदी, भरतपुर से राजपूती पोशाक, चित्तौड़गढ़ से लकड़ी के आइटम आदि की स्टॉल लगाई गई।कार्यक्रम का संचालन जिला प्रबंधक भेरू लाल बुनकर एवं सहायक प्रबंधक महिला निधि प्रिया चारण ने किया। इस दौरान एसडीएम बृजेश गुप्ता, आयुक्त बृजेश राय, लीड बैंक प्रबन्धक, आमेट राजीविका के प्रबंधक कालूराम हिंगड़, कमल कुमार मारु, मुकेश नवल, मनीष मेवाड़ा, प्रीति लोधा, अजय माली, श्रेया हाजरा, हेमंत छीपा, रविशंकर, राकेश, परवीन, महिला निधि से रणजीत, देवेश लावनिया समस्त ब्लॉक की बीपीएमयू टीम, सीएलएफ टीम, विभिन्न बैंक के अधिकारी गण, महिला मण्डल के प्रतिनिधि, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading