Site icon 24 News Update

महिला को अस्पताल लेकर जा रही जीप पलटी, 2 बच्चों सहित 8 घायल जयसमंद मार्ग पर देर रात हुआ हादसा

Advertisements

सलूंबर। जयसमंद-सलूंबर स्टेट मेगा हाइवे पर देर रात एक महिला को उदयपुर अस्पताल लेकर जा रही एक बोलेरो कार पलट गई। हादसे में दो मासूम बच्चों सहित आठ जने घायल हो गए। आनंदपुरी कुशलगढ़ से एक हृदयरोगी महिला व उनके परिजन बोलेरो कार से उदयपुर अस्पताल जा रहे थे, तभी रात करीब दो बजे जयसमंद के पास मार्ग पर बने गड्ढे में वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के दौरान तेज आवाज आने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झाड़ोल से 108 एंबुलेंस की ओर से सभी घायलों को उदयपुर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार कार में रोगी महिला व दो मासूम बच्चों सहित करीब आठ जने सवार थे, जहां सभी हादसे में घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे के दौरान मार्ग के दोनों ओर किसी प्रकार के बड़े वाहनों का आवागमन नहीं हुआ अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे के बाद सड़क के गड्डों को दुरुस्त करने की मांग की। गौरतलब है कि मार्ग पर लंबे समय से गड्डा बना हुआ है, जहां आए दिन बाइक सवार सहित राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे थे, लेकिन संबंधित विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था। इससे हादसे का अंदेशा बना हुआ था।

Exit mobile version