24 न्यूज अपडेट. जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में महिलाओं को 50 परसेंट आरक्षण के प्रावधान के खिलाफ प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया है। आज जयपुर के शहीद स्मारक पर बड़ी संख्या में युवक प्रदर्शन के लिए आए। पुलिस ने सबको शहीद स्मारक में ही बंद कर दिया। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से बहस हुई और पुलिस ने राजस्थान युवा शक्ति एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष मनोज मीणा को हिरासत में ले लिया। मनोज मीणा ने यहां पर कहा कि यह बिल पुरुष विरोधी है। राजस्थान की भजनलाल सरकार लोकसभा चुनाव में सिर्फ 11 सीट जीतकर आई हैं। अगर बिल को राजस्थान में लागू किया गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में 200 में से सिर्फ 11 सीट बीजेपी को मिलेगी। युवाओं ने कहा- अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। क्योंकि यह पुरुष विरोधी फैसला है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्थान में पहले से ही महिलाओं को ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती में 30 परसेंट आरक्षण दिया जा रहा था। इसे बढ़ाकर 50 परसेंट करने पर पुरुष अभ्यर्थी के सलेक्शन की संभावना कम हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी सरकार नियम को लागू करना चाहती है तो पहले भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल में लागू करें जहां सिर्फ दो महिलाओं को ही जगह दी गई है। उसके बाद सभी प्रशासनिक पदों पर नियम को लागू किया जाए। फिर उसके बाद ग्रेड थर्ड टीचर में पॉलिसी को लाया जाए। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर गन भी मंगवाई गई है। दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी पैदल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं।
महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण पर बवाल, जयपुर में प्रदर्शन और प्रदर्शनकारी भिड़े, बोले- पहले मंत्रिमंडल में लागू करो 50 फीसदी महिला आरक्षण

Advertisements
