Advertisements
24 न्यूज अपडेट. उदयपुर समाज सेवी विष्णु प्रकाश मंगल निवासी विनायक नगर बोहरा गणेश जी उदयपुर द्वारा 10 व्हील चेयर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भेंट की गई। उक्त सामग्री बहिरंग विभाग व आपात कालीन इकाई हेतु प्रदान की गई।कार्यक्रम में चिकित्सा लय अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ,उप अधीक्षक डॉ संजीव टांक, मैक्रो बोयो विभाग के हैड डॉ सुशील साहू ,नर्सिंग अधीक्षक गीता अहारी, सीनियर नर्सिंग अधिकारी व ओ पी डी प्रभारी हेमंत आमेटा , समाज सेवी हनुमान बक्स अग्रवाल व कई नर्सिंग अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

