Site icon 24 News Update

जिला कलक्टर रात को पहुंचे महाराणा भूपाल अस्पताल, किया आकस्मिक निरीक्षण, मरीजों व परिजनों से किया संवाद, सुविधाओं की ली जानकारी

Advertisements

उदयपुर, 26 फरवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता बुधवार रात को महाराणा भूपाल अस्पताल के आकस्मिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्डों का भ्रमण कर मरीजों व परिजनों से संवाद किया।
जिला कलक्टर श्री मेहता बुधवार रात करीब 9.30 बजे महाराणा भूपाल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने मेल मेडिकल, फिमेल मेडिकल, सर्जिकल वार्ड, न्यू मेडिसिन आईसीयू, आपातकालीन इकाई सहित दूसरे माले पर संचालित जनाना वार्ड का निरीक्षण किया। श्री मेहता ने मरीजों व परिजनों से संवाद कर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों व परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं व चिकित्सकों व स्टाफ के व्यवहार के प्रति संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सुविधाघरों में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर एल सुमन ने अस्पताल का अवलोकन कराते हुए मरीजों की सुविधा के लिए किए गए नवाचारों तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
जिला कलक्टर श्री मेहता ने आपातकालीन इकाई में रेफरल रेस्क्यू सिस्टम सेतु की कार्यप्रणाली का भी अवलोकन करते हुए उसकी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने आपातकालीन इकाई में सभी आवश्यक जांचें मौके पर ही उपलब्ध कराने के लिए अपेक्षित सहयोग के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर वारसिंह, कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्रसिंह राठौड़ सहित अन्य चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

Exit mobile version