Site icon 24 News Update

महामहिम कटारिया इंपेक्ट : सावजीभाई की डायमंड वाली चमक और उम्मीद की ‘किरण’ बदलेगी एमबी अस्पताल की ‘सूरत‘

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। निकाय चुनावों की जबर्दस्त तैयारी शुरू हो गई है व अब सरकार का पूरा फोकस आधारभूत सेवाओं जिनमें बिजली, सड़क पानी, चिकित्सा आदि के माध्यम से लोगों का दिल जीतने पर है। इसके लिए प्रशासनिक मशीनरी को भी अपने अनुकूल बनाते हुए निरंतर प्रयास हो रहे हैं ताकि कुछ महीनों बाद जब चुनाव में जनता को फेस करने की बारी आए तो गिनाने लायक बहुत सारी चीजें हो जाएं। इसी क्रम में अब संभाग के सबसे बडे एमबी अस्पताल की सूरत निखारने की बारी आ रही है। यहां पर भी महामहिम कटारिया इंपेक्ट के तहत डायमंड किंग सावजीभाई का इंपेक्ट देखने को मिल सकता है। संभाग के सबसे बड़े एमबी हॉस्पिटल में केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से बने सुपर स्पेशियलिटी विंग का शुक्रवार को सूरत के किरण हॉस्पिटल की टीम ने दौरा किया। टीम के सदस्यों के उदयपुर पहुंचने पर एमबी हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से एसएसबी में स्वागत किया गया। एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. आर एल सुमन ने बताया कि उदयपुर संभाग के एमबी हॉस्पिटल में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए सूरत के किरण हॉस्पिटल की टीम यहां पहुंची हैं। यह टीम आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सभी हॉस्पिटल का दौरा करेगी। टीम के सदस्यों ने सबसे पहले एसएसबी विंग का दौरा निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने यहां पर मरीजों को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी ली साथ ही सभी विभागों में लगे हुए उपकरणों के बारे में जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने एसएसबी विंग के सभी फ्लोर पर जाकर वहां मौजूद चिकित्सकों से बातचीत की। इसके बाद एमबी हॉस्पिटल की प्रशासनिक टीम से बैठक कर चर्चा की। सुमन ने यह भी बताया कि हॉस्पिटल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का और कैसे बेहतर किया जाए इस पर चर्चा करने के बाद उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल किया जाएगा। आपके बता दें कि अस्पताल सूरत के कतारगाम इलाके में 3.53 एकड़ (1.43 हेक्टेयर) भूमि पर किरण हॉस्पिटल बनाया गया था । अस्पताल के लिए भूमि सूरत नगर निगम द्वारा आवंटित की गई थी । अस्पताल बनाने की कुल लागत 500 करोड़ रुपये थी। किरण जेम्स के वल्लभभाई पटेल ने किरण अस्पताल के नामकरण के लिए 52 करोड़ रुपये दान किए। लवजी दलिया, जिन्हें लवजी बादशाह के नाम से भी जाना जाता है, ने अपने नाम पर इमारत की पहली ईंट रखने के लिए 11.11 करोड़ रुपये दान किए। समीर भंसाली और उनके छोटे भाइयों ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान किए। सावजी ढोलकिया और गोविंद ढोलकिया ने अस्पताल में दो मंजिलों के निर्माण के लिए क्रमशः 1.2 करोड़ रुपये और 0.8 करोड़ रुपये दान किए।

Exit mobile version