Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। आज उदयपुर में असम के राज्यपाल व पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने वोट डालने के बाद कहा कि मतदान से ही सरकारें बनती व मिटती है। लोकतंत्र से ही देश का सम्मान बढ़ना है। मैं भी आसाम से केवल और केवल इसीलिए आया हूं कि मेरा मतदाता सूची में नाम है। मैं चाहता हूं जो मेरी बात सुन रहे हैं, मतदान ही भारत के भविष्य का एकमात्र साधन है। मैं सोचता हूं कि जनता को सबकी बातें सुनना चाहिए उसका ताकडी में तोल कर मत का उपयोग करना चाहिए। मतदाता समझदार हो जाए तो राजनीति पार्टियों को प्रचार की जरूरत ही नहीं रह जाएगी। जनता की अदालत में अच्छे से अच्छे धराशायी होते भी देखते हैं।

