Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर. सावित्रीबाई फुले पर्यावरण शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में गुरुकुल संकुल परिसर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 134 वी पुण्यतिथी मनाई गई | ज्योतिबा फुले की तस्वीर पर पुष्प व माला अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक दिनेश माली नें की । निदेशक दिनेश माली ने उद्बोधन में कहा कि समाज की उत्थान एवं नारी शिक्षा के प्रसार में ज्योतिबा फुले का अतुलनीय योगदान है | उप प्राचार्य डॉ. प्रतिभा चितारा नए महत्वपूर्ण विचारों पर प्रकाश डाला । महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने कविता,कहानी,प्रेरक प्रसंग व गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी | संचालन डॉ प्रमोद आमेटा ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्राचार्य डॉ. आलोक जाखड़ ने किया |

