Site icon 24 News Update

शोभायात्रा में ज्योतिबाफुले व सावित्रीबाई फुले की झांकी रही आकर्षण का केंद्र समाज को महिला शिक्षा का दिया संदेश

Advertisements

24 News Update Udaipur. नव वर्ष के अवसर पर उदयपुर की शोभा यात्रा रैली में   ज्योतिबा फुले टीटी कॉलेज व सेंट ज्योतिबा फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा अनपढ़ व महिला शिक्षा पर आधारित  विशेष झांकी बनाई गई। जिसमें ज्योतिबाफुले व सावित्रीबाई फुले महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सजीव चित्रण किया गया।  शोभायात्रा में ज्योतिबा के संदेश के साथ चली ।जिससे उदयपुर नगर वासियों ने काफी प्रशंसा की। झांकी में ज्योतिबा फुले के समाज संदेश के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्य में दर्शाया गया। ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले का ज्योतिबा फुले टीटी कॉलेज के छात्रों ने ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले बनकर अनपढ़ व महिला शिक्षाओं को पढ़ाते हुए जोरदार तरीके से प्रदर्शित किया।  सभी झांकी को निर्देशक दिवाकर माली, भारत माली, डॉ मनीष शर्मा ,डॉ मनीष सक्सेना व  समस्त स्कूलों व महाविद्यालय के स्टाफ व छात्रों ने तैयार की और एक समाज में नया संदेश दिया गया। इस अवसर पर ज्योतिबा फुले का एक लघु कथा का ऑडियो द्वारा भी सुनाया गया। घर घर में संदेश दिया गया । नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस झांकी की प्रेरणा सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली द्वारा दी गई।

Exit mobile version