24 News Update उदयपुर। थाना पहाड़ा पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध एक सफल कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा और अंग्रेजी शराब जब्त की और 1 आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल, खेरवाड़ा, और वृत अधिकारी राजीव राहर एवं ऋषभदेव के सुपरविजन में थाना पहाड़ा के थानाधिकारी उम्मेदीलाल मीणा की टीम ने यह कार्रवाई दिनांक 21 सितंबर 2025 को की।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक टेम्पो रिक्शा को रोककर तलाशी ली। इसके दौरान 2 कार्टून बीयर, 4 कार्टून अंग्रेजी शराब और 40 खुल्ले पव्वे बरामद किए गए। टेम्पो चालक आशीष, पिता हुरमा, निवासी उखेडी मालीफला, थाना पाटीया को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 121/2025 के तहत धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी और सदस्यों में उम्मेदीलाल मीणा (थानाधिकारी, पहाड़ा), सोमालाल (स.उ.नि.), अजित सिंह (हेड कांस्टेबल), गोतमलाल (हेड कांस्टेबल), महेश कुमार (कांस्टेबल), संदेश (कांस्टेबल), नरेश (कांस्टेबल), लोकेन्द्र सिंह (कांस्टेबल) और राजेश (कांस्टेबल) शामिल थे।
नाकाबंदी में ऑटो रिक्शा सहित अंग्रेजी शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
